
सांकेतिक तस्वीर
स्वच्छता में देश का नंबर-1 शहर मध्य प्रदेश का इंदौर इन दिनों चूहों के आतंक से जूझ रहा है. शहर के सबसे बड़े महाराजा यशवंतराव अस्पताल में नवजातों को कुतरने से लेकर, शास्त्री ब्रिज में गड्ढा करने और रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा की नींव खोखली करने तक, चूहों का यह प्रकोप एक गंभीर संकट बन चुका है. अब चूहों के काटने का नया मामला सामने आया है.
इदौर में एंटी रेबीज डोज लगवाने के लिए हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक में लगवाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. इस साल इंदौर में चूहों के काटने (रेट बाइट) के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. अकेले जुलाई के महीने में 278 मामले सामने आए, जो सबसे ज्यादा हैं. पूरे 11 महीनों में 1280 से ज्यादा लोगों को चूहों ने काटा है. सोशल मीडिया पर यूजर इस स्थिति पर मीम्स और सरकास्टिक पोस्ट के जरिए नगर निगम के दावे पर सवाल उठा रहे हैं.
‘चूहा-बाहुल्यता में भी नंबर वन’
कई लोगों ने तंज कसा है कि यह शहर स्वच्छता के साथ-साथ अब चूहा-बाहुल्यता में भी नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है. चूहों के काटने से पीड़ितों ने बताया कि शहर में अब चूहों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. चूहों के काटने से परेशान लोग एंटी रेबीज डोज लगवाने लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं, पीड़ितों के मुताबिक सबसे ज्यादा चूहे हॉस्टल्स और खाने पीने के होटलों के आसपास देखे जा रहे हैं.
दो मासूम नवजातों को काटा
सितंबर महीने में इंदौर संभाग के सबसे बड़े महाराजा यशवंतराव अस्पताल में चूहों ने दो मासूम बच्चों को काटा, जिसमें दोनों ही बच्चों की जान चली गई थी. यह घटना अस्पताल के एनआईसीयू नवजात ICU में हुई थी, जो स्वास्थ्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही थी. इसे लेकर जय आदिवासी युवा संगठन ने भी लगातार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दोनों ही परिवारों को सरकार ने मुआवजा भी दिया था. वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही मानते हुए कई कर्मचारियों और पेस्ट कंट्रोल एजेंसी पर कार्रवाई की, लेकिन परिजनों का आरोप है कि बच्चों की मौत का मुख्य कारण चूहे ही थे.
शास्त्री ब्रिज पर लगभग 5 फीट गहरा गड्ढा
वहीं दूसरी ओर चूहों ने शहर के बुनियादी ढांचे को भी नहीं बख्शा. हाल ही में व्यस्त शास्त्री ब्रिज पर लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया था, जिसकी मुख्य वजह पुल के नीचे चूहों के बनाए गए 20 से ज्यादा बिल थे, जिसने नींव को कमजोर कर दिया. इसके अलावा, रीगल चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की रोटरी में भी चूहों ने 1000 से ज्यादा बिल खोदकर जमीन को खोखला कर दिया है.




