India

Donald Trump ने फिर चलाया टैरिफ का चाबुक, इस बार ईरान से बिजनेस करने वाले देशों पर लगाया 25 फीसदी शुल्क, जानें किस-किस पर होगा असर

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप का यह कदम ठीक वैसा ही है जैसा उसने रूस के खिलाफ किया था. ऐसे में इस नए टैरिफ के ऐलान से भारत भी प्रभावित हो सकता है क्यों कि ईरान भारत का प्रमुख व्यापार साझेदार है. यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. ट्रंप ने इसे अंतिम और निर्णायक बताया है.

ट्रंप ने क्या कहा ?

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ किए जाने वाले सभी प्रकार के व्यापार पर 25% का टैरिफ देना होगा. यह आदेश अंतिम और बाध्यकारी है. उन्होंने यह भी कहा नियम तुरंत लागू होगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.’

किन देशों पर पड़ेगा असर ?

बता दें कि ईरान के साझेदारों में भारत के अलावा तुर्की, चीन और UAE जैसी देश भी शामिल हैं. जो उसके साथ व्यापार करते हैं. हालांकि ट्रंप ने यह प्रशासन ने यह नहीं बताया कि यह पॉलिसी को कैसे लागू किया जाएगा. किन देशों को इससे छूट मिलेगी. अगर भारत पर 25% टैरिफ और लगता है तो अमेरिका की तरफ से लगने वाला टैरिफ 75 फीसदी हो जाएगा. क्यों कि भारत पर पहले से रूस से तेल खरीदने के कारण 25 फीसदी टैरिफ लगा हुआ है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply