IndiaUttar Pradesh

सड़क हादसे में BJP युवा मोर्चा मंडल महामंत्री हैप्पी राजपूत की मौत, फरवरी में सगाई और अप्रैल में थी शादी


उन्नाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल महामंत्री हैप्पी राजूपत की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा लखनऊ-उन्नाव बॉर्डर पर उस समय हुआ, जब उनकी स्कॉर्पियो उन्नाव से लखनऊ जा रही तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में भाजयुमो मंडल महामंत्री हैप्पी राजपूत (26) की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को हैप्पी राजपूत की शादी होनी थी. यह हादसा असोहा थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और भाजपा कार्यकर्ता पीजीआई ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए, जहां शोक की लहर दौड़ गई.

सामने से आ रहे ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो
उन्नाव जिले के मुर्तजानगर सोनी निवासी हैप्पी राजपूत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्नाव से लखनऊ जा रहा था. उनके साथ कार में अन्य लोग भी सवार थे. लखनऊ जाते समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. चालक की तलाश जारी है.

ट्रॉमा सेंटर में तोड़ दिया दम
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को पीजीआई ट्रामा सेंटर लेकर गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री हैप्पी राजपूत की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. ये हादसा असोहा थाना क्षेत्र के लखनऊ -उन्नाव लाला खेड़ा के पास हुआ.

अप्रैल में थी शादी
हैप्पी राजपूत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को उनकी सगाई होनी थी और शादी की तारीख 26 अप्रैल तय हो गई थी. इस समय पूरे परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं. हैप्पी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. इससे पहले उनके छोटे भाई लकी राजपूत की 2021 में कोविड से मौत हो चुकी है. हैप्पी के परिवार में केवल मां शांति राजपूत और पिता डॉ. विजय राजपूत ही बचे हैं. बेटे की मौत से दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हैप्पी राजपूत उन्नाव जिले के मुर्तजानगर सोनी गांव के रहने वाले थे और भाजयुमो में बिछिया, उन्नाव ब्लॉक से मंडल महामंत्री के पद पर कार्यरत थे. वह क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान भी चलाते थे और युवाओं के बीच सक्रिय सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान थी.

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply