
Kite Flying Safety : 13 जनवरी को लोहड़ी, 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 14 से 17 जनवरी तक पोंगल का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान देशभर में पतंगबाजी का माहौल रहता है। बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े भी छतों और सड़कों पर पतंग उड़ाते नजर आते हैं। बीते कुछ सालों में पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, जो बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
इस धारदार मांझे से स्किन कटने, गंभीर चोट लगने और गले में फंसने पर जान तक जाने का खतरा रहता है। इसी वजह से कई राज्यों और शहरों में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह बैन लगाया गया है और पुलिस लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
View this post on Instagram
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दी चाइनीज मांझा पर चेतावनी
इसी बीच इंदौर की फेमस ट्रैफिक पुलिसकर्मी सोनाली सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह लोगों को चाइनीज मांझे से बचने के उपाय समझाती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में वह स्कूटी पर बिना हेलमेट खड़ी एक लड़की को गले में दुपट्टा पहनाती हैं और बताती हैं कि इससे कम से कम गला सुरक्षित रह सकता है।
सोनाली सोनी साफ शब्दों में कहती हैं कि चाइनीज मांझा बेहद तेज और खतरनाक होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। वह यह भी चेतावनी देती हैं कि जो लोग चाइनीज मांझा बेचते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को बंद करने की मांग
इंदौर की ट्रैफिक पुलिसकर्मी सोनाली सोनी को ‘सिंगिंग कॉप’ के नाम से भी जाना जाता है। वह ड्यूटी के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को ट्रैफिक और सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वह @singer_cop_sonali_son नाम से एक्टिव हैं, जहां उनके 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
उनकी हर वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट करते हैं। के कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स के इस्तेमाल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह सिर्फ इंसानों ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा है, इसलिए इसे पूरी तरह बैन किया जाना चाहिए।



