CrimeIndia

पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर जेब साफ! रीवा में ठगी का अनोखा तरीका

रीवा : अपराध के नए-नए तरीकों के बीच रीवा जिले में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों के सम्मान को ही ढाल बना लिया.बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आज 13 जनबरी की दोपहर एक बुजुर्ग को अपना ‘चाचा’ बताया, पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर लिफ्ट देने के बहाने उनकी जेब से 11,000 पार कर दिए.

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम शिवराजपुर निवासी बंसीधर द्विवेदी मंगलवार को बैकुंठपुर कस्बे में गल्ला बेचने आए थे. उन्होंने एक व्यापारी को ₹81,000 का अनाज बेचा, जिसमें से ₹11,000 नकद लेकर वे पैदल बाजार की ओर निकल पड़े। इसी दौरान एक बोलेरो सवार गिरोह ने उन्हें अपना निशाना बनाया.

सम्मान का नाटक कर जीता भरोसा
पीड़ित बंसीधर ने बताया कि जब वे पैदल चल रहे थे, तभी रास्ते में बोलेरो सवार कुछ युवक रुके.उन्होंने गाड़ी से उतरकर बंसीधर के पैर छुए और उन्हें ‘चाचा’ कहकर संबोधित किया.ठगों ने इस तरह अभिनय किया जैसे वे पुराने परिचित हों.बदमाशों ने कहा, “चाचा, आप पैदल क्यों जा रहे हैं? आइए गाड़ी में बैठिए, हम आपको आगे छोड़ देते हैं.

बुजुर्ग उनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आ गए और गाड़ी में बैठ गए. महज 200 मीटर दूर संस्कार मैरिज गार्डन के पास पहुंचते ही बदमाशों ने ‘सिलेंडर लेने जाना है’ का बहाना बनाया और बुजुर्ग को गाड़ी से उतार दिया. बदमाशों के जाते ही जब पीड़ित ने अपनी जेब में हाथ डाला, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जेब में रखे गल्ले की बिक्री के ₹11,000 गायब थे.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply