
Emraan Hashmi: अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित की चमक उस समय और बढ़ गई जब बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी यहाँ अपनी टीम के साथ पहुंचे। रानी मुखर्जी के बाद अब इमरान ने इस उत्सव में शिरकत कर अपनी आगामी वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का प्रचार किया। खुले आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों के बीच इमरान का अंदाज देख प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर था।
इमरान हाशमी अपनी सीरीज की पूरी स्टारकास्ट के साथ साबरमती रिवरफ्रंट के वाइब्रेंट माहौल में रमे हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने आईएएनएस (IANS) से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात टूरिज्म की सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं यहाँ पहली बार आया हूँ, हालांकि अहमदाबाद शूटिंग के लिए अक्सर आता रहता हूँ, लेकिन इस फेस्टिवल का हेरिटेज और कलरफुल वातावरण अद्भुत है।”
View this post on Instagram
‘तस्करी’ में दिखेगी कस्टम अधिकारियों की अनसुनी दास्तां
ने अपनी आगामी वेब सीरीज के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया, “यह 7 पार्ट वाली एक सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी को रिलीज हो रही है। सीरीज अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग और तस्करी के जाल को उजागर करती है।” इमरान के मुताबिक, इस तरह के विषय पर भारतीय सिनेमा में पहले कभी काम नहीं हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से कस्टम विभाग की सराहना करते हुए कहा कि सीरीज में दिखाया गया है कि हमारे अधिकारी देश की सुरक्षा के लिए कितनी मेहनत करते हैं।
ये भी पढ़ें-
बचपन की यादें और पतंगबाजी का शौक
पतंगबाजी के बारे में पूछे जाने पर इमरान भावुक हो गए और अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया, “मैं स्कूल के दिनों में बहुत पतंगें उड़ाया करता था। हालांकि अब सालों बीत गए हैं, लेकिन हाल ही में अपनी फिल्म ‘हक’ के एक शॉट के दौरान जब मैंने पतंग उड़ाई, तो सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं।” फेस्टिवल में मौजूद 40 से 50 देशों के काइट एक्सपर्ट्स को देखकर इमरान काफी प्रभावित नजर आए और उन्होंने खुद भी माँझा थामकर पेंच लड़ाने की कोशिश की।
आगामी प्रोजेक्ट्स: ‘आवारापन 2’ और ‘गनमास्टर’
इमरान हाशमी ने अपने प्रशंसकों को वर्कफ्रंट पर भी खुशखबरी दी। सीरीज ‘तस्करी’ के बाद उनकी तीन बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही दर्शकों को उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म का सीक्वल ‘आवारापन 2’ देखने को मिलेगा। इसके बाद वह ‘गनमास्टर’ और एक भव्य तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे। इमरान का यह व्यस्त शेड्यूल उनके फैंस के लिए साल 2026 को बेहद खास बनाने वाला है।



