CrimeIndia

घर से उठा ले गए, फिर पीट-पीटकर मार डाला—समस्तीपुर हत्याकांड से हड़कंप

बिहार समस्तीपुर :जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरौल गांव से एक युवक को घर से जबरदस्ती गाड़ी से उठाकर ले जाने के बाद पीट-पीटकर किया हत्या.स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि अगरौल गांव से रविवार को कृष्ण कुमार यादव उर्फ किशुन यादव के 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार यादव उर्फ खिलटा को कुछ लोगों ने चार चक्का गाड़ी से जबरन उसके घर से उठा लिया.

इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और गंभीर रूप से घायल अवस्था में जहांगीरपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया.वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व सिंघिया थाने की पुलिस पदाधिकारी एडिशन कुमार ने युवक को बेहोशी अवस्था में उठाकर सिंघिया PHC में भर्ती कराया.

जहां ड्यूटी पर तैनात  डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, मृतक के पिता कृष्ण कुमार यादव ने जहांगीरपुर गांव के नंदन यादव, गुणानंद यादव, अविनाश यादव, ज्योतिश यादव, गिरधारी यादव तथा अगरौल गांव के ही चंदन यादव पर सामूहिक रूप से बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने बताया हैं कि नंदन यादव ने सिद्धार्थ उर्फ खिलटा पर अपने घर से 7300 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था.इसी विवाद को लेकर सभी आरोपितों ने युवक को जबरदस्ती घर से उठाकर बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं युवक की मौत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गईं है.मृतक के पिता कृष्ण कुमार यादव उर्फ किशुन यादव द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी की जा रही है.

इसी दौरान एक आरोपी गिरधारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि अन्य सभी 5 आरोपी अपनी घर छोड़कर फरार हैं, सिंघिया पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply