IndiaUttar Pradesh

रिटायर्ड IAS अधिकारी के 22 साल के बेटे ने आत्महत्या की, 2 महीने पहले हुई थी लव मैरिज

रिटायर्ड IAS अधिकारी के 22 साल के बेटे ने आत्महत्या की, 2 महीने पहले हुई थी लव मैरिज

यूपी के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के 22 साल के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। मृत युवक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। हिमांशु ने 2 महीने पहले ही एक लड़की से लव मैरिज की थी।
प्रयागराज के सिटी जोन के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के 22 वर्षीय बेटे ने खुदकुशी कर ली है। उसका जेपी नगर सुलेम सराय स्थित घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
बता दें कि मृतक 22 साल का हिमांशु, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री चंद्र का छोटा बेटा है। मृतक स्नातक का छात्र था और दो माह पहले उसने शिवानी नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हिमांशु बेरोजगार था। पति-पत्नी के बीच विवाद से क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 5 बजे उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था, कई घंटे बाद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो हिमांशु का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया था।
हिमांशु की मौत के बाद मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी और बड़े भाई सुधांशु सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि घटना के वक्त पिता पूर्व आईएएस अधिकारी श्री चंद्र घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद नहीं हुआ है।
परिजनों ने भी इस मामले में मंगलवार तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी थी। पुलिस मामले की अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply