India

ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया ‘डेथ वारंट’, लिखा— इस बार गोली सीधे पार होगी

ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया ‘डेथ वारंट’, लिखा— इस बार गोली सीधे पार होगी

अमेरिकी हमले के खतरे के बीच ईरान की सरकारी टीवी ने एक फुटेज प्रसारित किया है. इस फुटेज में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने का सीन है. यह फुटेज साल 2024 का है, जब डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस हमले में उनके कान के पास एक गोली लगी थी, लेकिन वे आखिर में बच गए थे.

ईरान की सरकारी टीवी ने फुटेज के साथ एक कैप्शन भी चलाया है, जिसमें कहा गया है कि इस बार गोली निशाने से नहीं चूकने वाली है. यानी अब अगर हमला होता है तो ट्रंप बच नहीं पाएंगे. यह फुटेज खूब वायरल हो रहा है.

पहले भी मारने की कोशिश का दावा

जुलाई 2025 में अमेरिका के वरिष्ठ पत्रकार टर्कर काल्सन से बात करते हुए रिपब्लिन सीनेटर टेड क्रूज ने दावा किया था कि ईरान ट्रंप को कई बार मारने की कोशिश कर चुका है. टेड के मुताबिक ईरान चाहता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को मारकर तेहरान यह साबित कर सके कि उसके पंजे से कोई भी बाहर नहीं है.

क्रूज के दावे से पहले फरवरी 2025 में ट्रंप ने भी ईरान को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में ट्रंप ने कहा था- अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उन्होंने ईरान राज्य के विनाश का आदेश दिया है.

बवाल को लेकर ट्रंप और ईरान आमने-सामने

ईरान में महंगाई को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. विरोध दबाने के लिए सरकार ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है. वहीं ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान सख्त एक्शन लेता है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक ईरान में अत्याचार को हम चुपचाप नहीं देख सकेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए वाशिंगटन से लेकर तेल अवीव तक कई दौर की हाईलेवल मीटिंग हुई है.जून 2025 में भी परमाणु हथियार बनाने के मसले पर अमेरिका और इजराइल ने मिलकर ईरान पर हमला किया था.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply