IndiaUttar Pradesh

उन्नाव के हसनगंज में जमीन के नीचे मिली खाटू श्याम की मूर्ति

उन्नाव के हसनगंज में जमीन के नीचे मिली खाटू श्याम की मूर्ति

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज से एक अनोखा मामला सामने आया है। हसनगंज के तहसील क्षेत्र के बीचपरी गांव में एक पीपल के पेड़ के नीचे कुछ लोगों ने खुदाई की जहां से खाटू श्याम की एक मूर्ति निकली है। अब जैसे ही यह खबर लोगों के बीच फैला, खाटू श्याम की मूर्ति देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आपको यह भी बता दें कि वहां एक मूर्ति है, यह एक युवक को उसके सपने से पता चला। आइए आपको बताते हैं कि किस युवक के सपने में आकर खाटू श्याम ने यह सब बताया था।
आपको बता दें कि बिचपुरी गांव निवासी मनोहर लाल का 25 वर्षीय बेटा अमरपाल इटावा में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई करता है। उसने बताया कि उसे पिछले कई महीनों से सपने में खाटू श्याम दिख रहे थे और घर के बाहर वाले पीपल के पेड़ के नीचे खुद के दबे होने की बात कहते थे। अमरपाल ने आगे यह बताया कि रोज के सपने से वो परेशान हो गया था और फिर वो बीते 7 जनवरी को इटावा से घर आया और घरवालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों व परिजनों के साथ पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई की और डेढ़ फीट खुदाई करने के बाद खाटू श्याम से प्रतीत मूर्ति निकली।
अब जमीन के नीचे से मूर्ति मिलने की जानकारी मिलते ही वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए और इसके साथ ही प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि वहीं पर युवक व ग्रामीणों ने पीपल के पेड़ के नीचे मूर्ति को स्थापित कर दिया है। वहां लोग दर्शन भी कर रहे हैं और साथ में पैसे भी चढ़ा रहे हैं। वहीं कई लोग इसे अंधविश्वास का मामला बता रहे हैं। इस संबंध में SDM प्रज्ञा पांडे ने बताया की जानकारी मिली है और इसकी जांच कराई जाएगी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply