CrimeIndia

धौलपुर में विवाहिता की हत्या का खुलासा: चरित्र संदेह में पति ने 3 दिन तक पीटा, फिर रची झूठी FIR की साजिश

धौलपुर: जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा किया है. इस खुलासे में हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का पति ही निकला. जांच में खुलासा हुआ कि पति ने पत्नी के चरित्र पर शक के कारण पति ने पत्नी के साथ तीन दिन तक लगातार मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई और फिर खुद बचने के लिए अपने ससुर के साथ एक अन्य युवक के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी थी।.

सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया कि 6 जनवरी को निहालगंज थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा बाइपास के बलराम विहार में विवाहिता की लाश मिली थी. पुलिस ने मौके का मुआयना कर पोस्टमॉर्टम कराया और साक्ष्य जुटाए. घटना के बाद मृतका के पिता बहादुर सिंह ने अपनी बेटी कोमल सिंह (उम्र 35 बर्ष) की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. रिपोर्ट में 1 युवक और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया.

इसके बाद निहालगज थाना थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मृतिका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और एफएसएल टीम ने सम्पूर्ण साक्ष्य जुटाए और गवाहों से जानकारी की गई. लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत होने गहनता से जांच की गई. नामजद आरोपी के काॅल और लोकेशन से अवलोकन कर पता चला कि नामजद आरोपी घटनास्थल पर मौजूद नहीं था.

सीओ कृष्णा कुमार जांगिड़ ने बताया तब शक उसके पति पर गया, पता चला कि पति गंगा सिंह ने लगातार तीन दिनों तक पत्नी की पिटाई की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी पति को अन्य किसी युवक के साथ अबैध संबंध होने का पत्नी पर शक था, जिसके चलते आए दिन झगड़े होते थे. 6 जनवरी को उसने ज्यादा मारपीट की, जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि पत्नी की मौत के बाद गंगा सिंह ने खुद को बचाने के लिए अपने ससुर को साथ लेकर थाने में जाकर दूसरों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. सच्चाई सामने आने पर आरोपी गंगा सिंह ( उम्र 28 बर्ष) पुत्र तोता राम निवासी बरेहमोरी हाल निवासी चरन कौलानी धौलपुर को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply