सिरोही: आबूरोंड तहलेटी माउंट रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के सामने एक निजी होटल के पीछे संदिग्ध हालात में 6 गोवंश के मृत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों में 5 गाय और 1 बछड़ा शामिल है. सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मृत पशुओं का जायजा लिया.
मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक डॉ. हबीब राजपुरा, सदर थाना अधिकारी ASI हरिदास, कांस्टेबल सुनील, डॉ. जगदेव सिंह और पटवारी देवाराम ने पशुपालकों की निगरानी में आवश्यक कार्रवाई की. प्रारंभिक जांच में मकर संक्रांति के दौरान डाले गए चारे और अन्य सामग्री खाने के कारण मवेशियों के फूड प्वाइजनिंग का शक जताया जा रहा है.
सदर थाना अधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि मृत अवस्था में पाए गए सभी 6 पशुओं के शव पशु चिकित्सालय भेजे गए हैं. वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा संभव होगा. अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी सहयोग मांगा है ताकि किसी भी संभावित अनियमितता या खतरे की स्थिति का पता लगाया जा सके.




