BollywoodIndia

Gandhi Talks Teaser: न एक शब्द, न कोई संवाद…फिर भी 1:35 मिनट में रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ने जीता दिल

Gandhi Talks Teaser: न एक शब्द, न कोई संवाद…फिर भी 1:35 मिनट में रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ने जीता दिल

Gandhi Talks Teaser Out: विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। किशोर पांडुरंग बेलेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर किसी आम सिनेमाई अनुभव जैसा नहीं है। यह न तो संवादों पर निर्भर करता है और न ही शोर-शराबे पर, बल्कि खामोशी, भावनाओं और विज़ुअल्स के ज़रिए अपनी बात कहता है।

टीज़र को एक साइलेंट एक्सपीरियंस के रूप में पेश किया गया है, जहां हर फ्रेम अपने आप में कहानी कहता नजर आता है। गहरे और प्रभावशाली विज़ुअल्स के साथ यह टीज़र टकराव, बेचैनी और बदलाव की ओर इशारा करता है, जिससे दर्शकों के मन में सवाल उठता है आखिर गांधी क्या कहना चाहते हैं?

ए.आर. रहमान का म्यूजिक बना भावनाओं की आवाज

फिल्म के टीज़र को और ज्यादा असरदार बनाता है का बैकग्राउंड स्कोर। यहां म्यूजिक किसी सपोर्टिंग एलिमेंट की तरह नहीं, बल्कि कहानी की आत्मा की तरह महसूस होता है। हर ठहराव, हर तनाव और हर अनकहा विचार रहमान के संगीत के जरिए दर्शकों तक पहुंचता है, जो टीज़र को एक अलग स्तर पर ले जाता है।

शोर से दूर से खामोशी लोगों को आई पसंद

आज के दौर में जहां सिनेमा अक्सर तेज डायलॉग्स और हाई-वॉल्यूम ड्रामे से भरा होता है, वहीं ‘गांधी टॉक्स’ का टीज़र एक खामोश लेकिन गहरी क्रांति जैसा लगता है। बिना एक भी शब्द बोले यह दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है। फिल्म डायलॉग हटाकर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या हम सच में देख और महसूस कर पा रहे हैं, या सिर्फ सुनने तक सीमित रह गए हैं?

क्या है फिल्म की कहानी

‘गांधी टॉक्स’ की कहानी महादेव नाम के एक बेरोजगार ग्रेजुएट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार निभा रहे हैं। नौकरी की तलाश में महादेव ऐसे रास्तों पर पहुंच जाता है, जहां उसे अपने नैतिक मूल्यों से समझौता करना पड़ता है। टीज़र में भारतीय करेंसी और महात्मा गांधी की तस्वीरों का बार-बार इस्तेमाल, गांधीवादी आदर्शों और आज के दौर के लालच के बीच टकराव को दर्शाता है।

इस दिन होगी रिलीज

जी स्टूडियोज, क्योरीअस डिजिटल, पिंकमून मेटा स्टूडियोज और मूवी मिल एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी यह फिल्म दर्शकों को एक लीक से हटकर सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। ‘गांधी टॉक्स’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और खामोशी के जरिए सिनेमा की भाषा को नए सिरे से परिभाषित करती नजर आएगी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply