CricketIndia

IND vs NZ: शुभमन गिल ने टॉस जीतते ही बदल दी प्लेइंग 11, अर्शदीप सिंह की एंट्री, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

IND vs NZ Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम निर्णायक मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीरीज के अब तक 2 मैच खेले जाने हैं. पहला मैच भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 7 विकेट से जीता है. अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच जो भी टीम जीतेगी, वो सीरीज को अपने नाम कर लेगी.

तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम इस सीरीज को 2-1 से हर हाल में जीतना चाहती है, इसीलिए टीम इंडिया (Team India) में 1 बदलाव किया गया है.

Team India के कप्तान शुभमन गिल ने बताया क्यों किया बल्लेबाजी का फैसला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा कि

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. (सीरीज के निर्णायक मैच में खेलने पर) हमने इसी बारे में बात की थी, यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है, न्यूजीलैंड हम पर थोड़ा दबाव डाल रहा है, ये वो पल हैं, जिनका सभी खिलाड़ी इंतजार करते हैं.”

इस मैदान पर ज्यादा रन बनने की संभावना है, इसके बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि

“यही एक कारण है कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुझे नहीं लगता कि यहां ज्यादा ओस होगी, लेकिन पिच अच्छी लग रही है और स्कोर बनाना और फिर उसका पीछा करना हमेशा अच्छा होता है.”

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पिछले मैच की गलती वो नही दोहराना चाहेंगे. शुभमन गिल ने कहा कि

“बीच के ओवरों में, हमें अपनी लेंथ में थोड़ा और बदलाव करने की जरूरत है और अगर हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं, तो किसी भी लक्ष्य को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए यह उन क्षेत्रों में से एक होगा जहां हम सुधार करना चाहेंगे। हमने एक बदलाव किया है, अर्शदीप प्रसिद्ध की जगह वापस आए हैं.”

IND vs NZ यहाँ देखे दोनों टीम की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनॉक्स.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply