BiharIndia

नहीं देखी होगी IAS दूल्हे और IPS दुल्हनिया की ऐसी शादी, इस बात ने जीता सबका दिल

नहीं देखी होगी IAS दूल्हे और IPS दुल्हनिया की ऐसी शादी, इस बात ने जीता सबका दिल

आईपीएस सुजीत शंकर और आईएएस चारु की शादी की तस्वीरें.

राजस्थान के कोटा में आयोजित एक खास शादी सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक हलकों तक खूब सुर्खियां बटोर रही है. राजस्थान कैडर के आईपीएस सुजीत शंकर और आईएएस चारु (IPS Sujit Shankar-IAS Charu Marriage) ने देश के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर सात फेरे लिए. 1200 से 1400 करोड़ की लागत से विकसित यह छह किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट शादी की तस्वीरों में किसी फिल्मी सेट की तरह नजर आया. भव्य लोकेशन और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के बावजूद समारोह पूरी तरह सादगीपूर्ण रहा.

आईपीएस सुजीत शंकर बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल कोटा ग्रामीण जिले के एसपी हैं. वहीं, दुल्हन आईएएस चारु उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. हाल ही में वे शादी के आधार पर त्रिपुरा कैडर से राजस्थान कैडर में आई हैं. उनकी पहली पोस्टिंग रामगंज मंडी में एसडीएम के रूप में हुई है, जो कोटा ग्रामीण क्षेत्र में आता है. दोनों की तैनाती और पृष्ठभूमि के कारण यह विवाह प्रशासनिक हलकों में पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ था.

गणमान्य लोगों की मौजूदगी, फिर भी सादगी बरकरार

शादी और उसके पूर्व होने वाले आयोजनों में कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए. 29 नवंबर को हुए संगीत कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे, जबकि 30 नवंबर को विवाह समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इसके बावजूद समारोह में दिखावा नहीं, बल्कि सादगी और आत्मीय माहौल देखने को मिला. दोनों परिवारों ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया.

चंबल रिवर फ्रंट की भव्यता बनी आकर्षण का केंद्र

विवाह स्थल की तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा चंबल रिवर फ्रंट ने. चंबल नदी के 2.75 किमी लंबे किनारे पर विकसित यह फ्रंट अपने आप में एक अनूठी विरासत है. रिवर फ्रंट की प्रमुख विशेषताओं में चंबल माता की 225 फीट ऊंची संगमरमर की मूर्ति, दुनिया की सबसे बड़ी घंटी (ब्रह्मा घाट पर), और राजपूताना सहित राजस्थान की नौ क्षेत्रों की वास्तुकला को दर्शाते हुए 26 से 27 विशिष्ट घाट शामिल हैं. इस तरह यह शादी प्रशासनिक भव्यता, सांस्कृतिक विरासत और सादगी का सुंदर मेल बनकर सामने आई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply