IndiaUttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा: युवराज के लिए न्याय की गुहार, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च… दो बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में दो बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने पिता राजकुमार मेहता की शिकायत दो बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज की है. MJ WISHTOWN PLANNER LIMITED और LOTUS GREEN CONSTRUTION PRIVATE LIMITED के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है.सेक्टर 150 में बेसमेंट के पानी में कार गिरने से युवराज की मौत हुई थी. सोसायटी के निवासियों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कैंडल मार्च निकाला है.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की सड़क हादसे में मौत के बाद टाटा यूरेका सोसाइटी के सैकड़ों निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला. निवासियों ने ‘जस्टिस फॉर युवराज’ का बैनर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में मृतक युवराज के पिता राजकुमार मेहता की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है. नॉलेज पार्क थाने पुलिस ने दो बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

गड्ढे कार गिरने से हुई थी मौत

दरअसल, हादसा शुक्रवार रात को हुआ था, जब युवराज की कार नाले की दीवार तोड़कर बेसमेंट में बने एक गड्ढे में जा गिरी. कार सहित पानी में डूबने से युवराज की मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवराज को समय पर मदद नहीं मिली, जिसके कारण उसकी जान चली गई.

लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

वहीं, रविवार शाम को निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ निवासियों में भारी रोष देखा गया. उन्होंने कहा कि यदि सेक्टर 150 का विकास सही ढंग से किया गया होता, तो शायद यह हादसा नहीं होता. निवासियों ने अधूरे निर्माण कार्यों और जगह-जगह खुले गड्ढों पर सवाल उठाए. निवासियों ने यह भी बताया कि युवराज काफी देर तक मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे समय पर सहायता नहीं मिल पाई. उन्होंने मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थिति में सुधार किया जाए.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply