
Pusad Police Raid Bori Khurd: यवतमाल जिले की पुसद पुलिस ने एक बड़े जाली नोट नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। बोरी खुर्द गांव के एक रिहाइशी मकान में चल रही इस ‘मिनी नोट प्रेस’ पर शनिवार शाम को हुई छापेमारी ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
दूसरे जिले से आकर एक गांव में गुप्त रूप से नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने शनिवार शाम को पर्दाफाश किया। पुसद तहसील के बोरी खुर्द गांव में यह मामला सामने आया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
बोरी खुर्द निवासी विनोद केरबाजी कुरडे के घर में आरोपी संतोष जगदेव सूर्यवंशी (उम्र 49, निवासी कलमनुरी) और गणेश धर्मा गायकवाड़ (निवासी पुसद) प्रिंटर की मदद से 500 रुपये के नकली नोट छाप रहे थे। अब तक वे 500 रुपये के 15 नकली नोट छाप चुके थे। इसकी गुप्त सूचना पुसद शहर पुलिस को मिली।
पुलिस की टीम ने बिछाया जाल
उपविभागीय पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन बी.जे. के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सेवानंद वानखेडे के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछाकर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 500 रुपये के चार असली नोट, 15 नकली नोट जब्त किए। इसके अलावा प्रिंटर, केमिकल, सादा कागज, कटर, पैड सहित अन्य सामग्री भी पुलिस ने कब्जे में ली।
यवतमाल पुलिस ने आरोपी संतोष सूर्यवंशी और गणेश गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विनोद केरबाजी कुरडे फरार है। कर्मचारी सुनील मदने की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एपीआई केदार, सुनील मदने, पंकज पातूरकर, शंकर तालीकोटे, खुशाल चव्हाण, जुनेद सैयद और दिनेश सोलंके ने की।



