
Ank Jyotish Mulank 8: अंक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक मूलांक का अपना महत्व और प्रभाव बताया गया है. हर मूलांक में कुछ ना कुछ खासियत जरूर होती है. ऐसे में आइए जानते हैं एक ऐसे मूलांक के बारे में, जिससे जुड़ी लड़कियां धन बचाने में माहिर और दिमाग की तेज होती हैं.
अंक ज्योतिष
अंक ज्योतिष के अनुसार, हमारी जन्म तिथि सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे व्यक्तित्व का आईना होती है. हम किस दिन पैदा हुए हैं, इसका गहरा प्रभाव हमारे स्वभाव, करियर और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं एक ऐसे खास मूलांक के बारे में, जिससे जुड़ी लड़कियां न सिर्फ बुद्धिमान होती हैं, बल्कि धन संचय के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है.
कौन सा है वह खास मूलांक?
अंक ज्योतिष में मूलांक 8 की लड़कियों को बहुत ही प्रभावशाली माना गया है. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 8 बनता है. इस अंक की लड़कियों में जन्मजात नेतृत्व क्षमता और आर्थिक समझ होती है.
शनि देव का मिलता है विशेष आशीर्वाद
मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है. शनि को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है, यही कारण है कि इस अंक की लड़कियां स्वभाव से बेहद अनुशासित, न्यायप्रिय और मेहनती होती हैं. इन्हें जीवन में सफलता आसानी से नहीं मिलती, लेकिन अपनी अटूट मेहनत और कभी हार न मानने वाले जज्बे की वजह से ये बड़ी से बड़ी ऊंचाई हासिल कर ही लेती हैं. समाज में इन्हें इनकी सच्चाई और स्पष्टवादिता के लिए काफी मान-सम्मान मिलता है.
पैसों की बचत में होती हैं ‘एक्सपर्ट’
मूलांक 8 की लड़कियों की सबसे बड़ी खूबी उनका मनी मैनेजमेंट है. ये कभी भी दिखावे के लिए पैसा बर्बाद नहीं करतीं. इन्हें पता होता है कि किस पैसे को कहां और कब निवेश करना है. विवाह के बाद ये अपने पति के लिए बहुत लकी साबित होती हैं. घर के बजट से लेकर भविष्य की प्लानिंग तक, इनके फैसले हमेशा सटीक बैठते हैं. आप इन्हें कितनी भी कम राशि दें, ये उसमें से भी बचत निकाल ही लेती हैं.
विपरीत परिस्थितियों में नहीं खोतीं धैर्य
इन लड़कियों का आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति बहुत प्रबल होती है. मूलांक 8 की लड़कियां काफी समझदार और रणनीतिकार होती हैं. कठिन समय आने पर ये घबराने के बजाय शांति से समाधान ढूंढती हैं. चाहे आर्थिक तंगी हो या पारिवारिक समस्या, ये एक मजबूत स्तंभ बनकर खड़ी रहती हैं.




