CrimeIndia

टांगी से पति पर वार, आंख के पास 9 टांके! वन संपत्ति बचाने निकले दंपत्ति पर जानलेवा हमला

मऊगंज : जिले के खटखरी चौकी अंतर्गत पीतांबरगढ़ गांव में वन संपत्ति बचाने की कोशिश एक दंपत्ति पर भारी पड़ गई.29 नवंबर 2025 को सामने आए एक वायरल वीडियो ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गांव की रहने वाली सरोज मिश्रा को घर से बाहर घसीटकर कुछ दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है.सरहंगों की टोली लगातार महिला को लात-घूसे और डंडों से मारती दिखाई देती है.

 

पीड़ित महिला के पति राममुनि मिश्रा ने बताया कि घटना तब हुई जब उन्होंने महुआ का पेड़ काटने का विरोध किया.उनका कहना है कि कुछ लोग पेड़ को अवैध रूप से काटने का प्रयास कर रहे थे. जब सरोज मिश्रा ने इसे रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया और उस पर हमला कर दिया गया.महिला को बचाने के लिए जैसे ही पति आगे बढ़े, हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया.

 

राममुनि मिश्रा ने बताया कि एक आरोपी ने टांगी से उन पर वार किया, जिससे उनका हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और आंख के पास गहरा घाव बना.अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी आंख के ठीक बगल में 9 टांके लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमला इतना तेज था कि उन्हें लगा कि उनकी आंख चली जाएगी.

पीड़ित दंपत्ति का आरोप यह भी है कि हमलावर उनकी पत्नी के कान की बाली और 11 हजार रुपये भी ले गए. घटना के बाद से आरोपी लगातार उन्हें धमका रहे हैं, जिससे परिवार दहशत में है.

चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन पर ही काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर दी है.जबकि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट का शिकार केवल दंपत्ति ही हुए हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply