
Image Source : FREEPIK
दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के बढ़ते मामले वाकई में चिंता का विषय हैं। अपनी हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत है। खराब लाइफस्टाइल, जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस और अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे तमाम फैक्टर्स हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकते हैं। अगर आप अपनी हार्ट हेल्थ को स्ट्रॉन्ग बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको पौष्टिक तत्वों से भरपूर कुछ फूड आइटम्स को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लेना चाहिए।
सोया- टोफू और सोया मिल्क में पाए जाने वाले तत्व कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में कारगर साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि सोया को दिल की सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आप भी डॉक्टर से सलाह लेकर इसे अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।
ड्राई फ्रूट्स और सीड्स- ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करने से आपके दिल की सेहत को मजबूत बनाया जा सकता है। आप बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स जैसे सुपरफूड्स को लिमिट में रहकर रेगुलरली कंज्यूम कर सकते हैं।
हरी सब्जियां- हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं। ग्रीन वेजिटेबल्स आपकी हार्ट हेल्थ के साथ-साथ आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं। पालक, मेथी, केल और ब्रोकली जैसी सब्जियां दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम कर सकती हैं।
साबुत अनाज- साबुत अनाज में पाए जाने वाले तत्व आपकी हार्ट हेल्थ को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकते हैं। दिल की सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए आप ओट्स, स्प्राउट्स, ब्राउन राइस और क्विनोआ जैसी पौष्टिक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन कर सकते हैं।
हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाने की इन चीजों को सही मात्रा में और सही तरीके से ही अपने डाइट प्लान में शामिल करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।




