
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए रायपुर के मैदान में दोनों टीम के कप्तान उतरे. भारतीय टीम के कप्तान एक बार फिर टॉस हार गए और साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. वही भारत लगातार 19 वनडे में टॉस हार चुका है. वही टॉस हारने के बाद भारत पहली बल्लेबाजी रने उतरेगी. भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी है. वही साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) को बचाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए एक बार फिर चुनौती होगी टॉस हाकर जीनते की. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर दिया है. IND vs SA में उन्होंने 3 बड़े बदलाव किया है.
IND vs SA टॉस हारने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, टीम में हुआ 3 बदलाव
लगातार टॉस हारने का चर्चा खुद कप्तान केएल राहुल ने भी किया उन्होंने कहा कि,
“(एक और टॉस हारने पर) सच कहूँ तो, यह मेरे लिए सबसे ज़्यादा दबाव है क्योंकि हमने लंबे समय से टॉस नहीं जीता है. मैं अभ्यास कर रहा हूँ, लेकिन ज़ाहिर है कि यह काम नहीं कर रहा है. मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया था. पिछले मैच से कई सकारात्मक बातें सामने आईं, इसलिए बस उसे जारी रखने की कोशिश कर रहा हूँ. और, यहाँ आकर फिर से कड़ी मेहनत करो. उन्होंने पिछले मैच में भी हमें कड़ी टक्कर दी थी. हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है. खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं.”
“और मैं इस मैच को लेकर उत्साहित हूँ. सीरीज़ से पहले भी, हमने इसके (ओस) बारे में बात की थी. भारत में इस समय काफ़ी ओस पड़ रही है. हम जहाँ भी खेल रहे हैं, वहाँ ओस पड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिए, गेंदबाज़ों ने इसके बारे में बात की है. कुछ रणनीतियों और कुछ चीज़ों के बारे में हमने बात की है, और मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया था.”
“इससे हमारी गेंदबाज़ी टीम को काफ़ी आत्मविश्वास मिलेगा. बस आगे बढ़ते रहो और बेहतर होते रहो. अगर हम रन बनाते हैं और शुरुआत में कुछ विकेट ले लेते हैं, तो हमारे लिए यह थोड़ा आसान हो जाएगा. विकेट अच्छा लग रहा है. कोई भी टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का एकमात्र कारण ओस का प्रभाव होता है, विकेट का इससे कोई खास लेना-देना नहीं है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.”
IND vs SA दूसरे वनडे के लिए दोनों टीम की प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (सी), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा




