आईसीसी ने बांग्लादेश की भारत से बाहर उसके टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) मैचों को कराने के अनुरोध को खारिज कर दिया है. बुधवार शाम को बांग्लादेश की मांग पर वोटिंग हुई, जहां 14 देशों ने बांग्लादेश की मांग के खिलाफ वोट किया, जबकि समर्थन में केवल 2 वोट पड़े. अब बांग्लादेश अगर भारत में अपने मैच नहीं खेलता है तो स्कॉटलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है.
आईसीसी की मीटिंग में वोटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को समझ आ गया होगा कि अब अगर भारत में वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेले तो उनकी जगह दूसरी टीम ग्रुप में शामिल कर ली जाएगी. आईसीसी ने पहले भी बांग्लादेश से अपने फैसले पर विचार करने का अनुरोध किया था और कहा था कि उसके ग्रुप मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कराया जा सकता है क्योंकि पहले से शेड्यूल और अन्य तैयारियां हो चुकी हैं.
बांग्लादेश को केवल पाक का मिला समर्थन
आईसीसी के अनुरोध के बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग पर अड़ा था और आईसीसी के साथ-साथ बीसीसीआई को आंखें दिखा रहा था. अब जबकि, वोटिंग हो गई है और 16 में से केवल 2 वोट उसके पक्ष में आए हैं, ऐसे में बांग्लादेश के पास बहुत विकल्प बचते नहीं हैं. आईसीसी ने BCB को बांग्लादेश सरकार को इसके बारे में सूचित करने को कहा है. इस वोटिंग के दौरान बांग्लादेश को केवल पाकिस्तान का ही समर्थन मिला, जिसकी पहले से ही उम्मीद भी की जा रही थी.
बांग्लादेश के पास अब क्या विकल्प?
- इस स्थिति के बाद अब बांग्लादेश के पास एक ही विकल्प बचता है कि वह भारत में होने वाले अपने मैच खेले.
- इसके बाद भी अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग पर अड़ा रहा तो उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किया जा सकता है.
- सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी इस मामले पर बेहद सख्त है और बीसीबी को एक दिन की मोहलत दी गई है ताकि वह इस पर फैसला ले सके.
- बांग्लादेश अगर अड़ियल रवैया अपनाए रहता है तो स्कॉटलैंड को आईसीसी उसकी जगह वर्ल्ड कप में शामिल कर सकती है.
क्यों शुरू हुआ था विवाद?
- दरअसल, बांग्लादेश में जारी हिंदुओं की हत्याओं के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में खेलने की इजाजत देने पर देश में गुस्सा था.
- ऐसे में मांग उठ रही थी कि रहमान को केकेआर से बाहर किया जाए. इस बीच, बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने रहमान को टीम से रिलीज कर दिया.
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसी फैसले पर भड़क गया और भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया.
- यहां तक कि वहां की सरकार ने बांग्लादेश में आईपीएल दिखाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया.
- इसके बाद से ही बांग्लादेश लगातार धमकी दे रहा था कि अगर उसके मैच श्रीलंका या कहीं और शिफ्ट नहीं किए गए तो वह वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होगा.




