BiharIndia

पहले पढ़ाई, फिर विदाई… बांका में शादी की रस्मों के बाद दुल्हन देने गई LLB एग्जाम, दूल्हे ने भी दिया साथ

पहले पढ़ाई, फिर विदाई... बांका में शादी की रस्मों के बाद दुल्हन देने गई LLB एग्जाम, दूल्हे ने भी दिया साथ

परीक्षा देने गई नवविवाहिता

बिहार के बांका जिले में एक नवविवाहिता ने शिक्षा के प्रति समर्पण की एक अनोखी मिसाल पेश की है. मामले में एक नवविवाहिता ने अपनी शादी की रस्में पूरी होते ही दांपत्य जीवन की शुरुआत करने से पहले अपनी एलएलबी सेमेस्टर 4 की परीक्षा को प्राथमिकता दी. इसके बाद वो दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए अपने ससुराल विदा हुई.

मामले में जिले के बुद्ध कॉलोनी की संजना की शादी राजधानी के सत्य प्रकाश शमी के साथ तय हुई थी. सत्य प्रकाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. दोनों की शादी शुभ लग्न के अनुसार सोमवार को तय हुई थी. बीती सोमवार को शादी की रस्मों भी शुरू हुई. देर रात तक सत्य प्रकाश और संजना अपनी शादी की रस्मों को पूरी करते रहे. शादी की अंतिम रस्म सुबह चार बजे पूरी हुई.

परीक्षा देने पहुंची नवविवाहिता

मंगलवार की सुबह 10 बजे से संजना की एलएलबी सेमेस्टर 4 की परीक्षा निश्चित थी. अपनी शादी की सारी रस्मों को पूरा करने के बाद संजना अपने घर से सीधे परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंच गई. इस परीक्षा का आयोजन मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया था.

खास बात यह कि परीक्षा स्थल के बाहर खुद संजना के पति सत्य प्रकाश उनका इंतजार करते रहे. उन्होंने अपनी पत्नी के इस निर्णय का पूरा समर्थन भी किया. परीक्षा खतम होने के बाद विदाई की बाकी रस्मों को पूरा किया गया. इसके बाद नव दंपति बांका से पटना अपने घर के लिए रवाना हो गए, जहां शाम को रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया.

पिता ने क्या कहा?

अपनी बेटी के इस शिक्षा के प्रति उठाए गए कदम पर संजना के पिता मनोज कुमार शमी ने कहा की शादी और परीक्षा दोनों जिम्मेदारियां को संतुलित करने का उनकी बेटी का निर्णय शिक्षा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है. हर बेटी में शिक्षा को लेकर ऐसे ही जज्बा होना चाहिए. संजना के पिता सार्वजनिक महाविद्यालय, बांका में प्रोफेसर है. वहीं अपनी बेटी के इस निर्णय पर संजना की मां ललिता शमी ने भी खुशी जताई.

क्या बोली नवविवाहिता?

संजना का कहना था कि पढ़ाई उनके जीवन की प्राथमिकता है. शादी उनके आगे बढ़ने के सपनों को नहीं रोक सकती है बल्कि इससे वह आगे बढ़ाने वाली है. वहीं अपनी पत्नी के इस निर्णय पर पूरी तरीके से सहमत होते हुए पति सत्य प्रकाश शमी ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. मैं हर कदम पर अपनी पत्नी का साथ दूंगा.

मामले में मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा आरडीएनटीजे कॉलेज में एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं जारी हैं. मंगलवार को सेमेस्टर 4 की कंपनी लॉ विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 174 परीक्षार्थी शामिल हुए. संजना भी उन्हीं परीक्षार्थियों में से एक परीक्षार्थी थी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply