RCB: आईपीएल 2026 के मैचों के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम को कर्नाटक सरकार से सशर्त मंजूरी मिल गई है। अब यह फैसला गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को करना है कि वह अपने घरेलू मुकाबले यहीं खेले या नहीं, लेकिन सरकार की हरी झंडी के बावजूद टीम की झिझक चर्चा का विषय बनी हुई है।
चिन्नास्वामी को आईपीएल मैचों की मंजूरी!
दरअसल, कर्नाटक सरकार ने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैचों के आयोजन की सशर्त अनुमति दे दी है। सरकार की शर्तों के मुताबिक, अगर स्टेडियम में मुकाबले होते हैं तो अंदर और बाहर होने वाली सभी गतिविधियों की पूरी जिम्मेदारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की होगी। यानी मैच के दौरान या उससे जुड़े किसी भी तरह के हादसे, अव्यवस्था या घटना के लिए सीधे तौर पर आरसीबी को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
क्यों घरेलू मुकाबलों से कतरा रही RCB?
गौरतलब है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले हुई भगदड़ की घटना के बाद आरसीबी (RCB) कर्नाटक सरकार की इस सख्त शर्त को लेकर सतर्क नजर आ रही है। उस हादसे के बाद टीम को फैंस के गुस्से और आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। ऐसे में यदि भविष्य में कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाने का जोखिम आरसीबी नहीं लेना चाहती, यही वजह है कि फ्रेंचाइज़ी इस मुद्दे पर बेहद सोच-समझकर फैसला लेना चाहती है।
जल्द मिल सकती है बिना किसी शर्त की अनुमति
आपको बता दें, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने उम्मीद जताई है कि आरसीबी को जल्द ही बिना किसी शर्त के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने की अनुमति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि फैंस ने हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भरपूर समर्थन और प्यार दिया है, ऐसे में अब फ्रेंचाइज़ी की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने शहर और समर्थकों के साथ मजबूती से खड़ी नजर आए।
विक्ट्री सेलिब्रेशन में मची थी भगदड़
आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। खिताबी जीत के बाद टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने का फैसला किया, लेकिन इस दौरान स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हालात बेकाबू हो गए। इस भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे।




