IndiaTrending

ट्रंप पर बरसे कैलिफोर्निया के गवर्नर, बोले- 'खत्म कर दिए 80 साल के गठबंधन'

ट्रंप पर बरसे कैलिफोर्निया के गवर्नर, बोले- 'खत्म कर दिए 80 साल के गठबंधन'

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर अब कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजोम ने सवाल उठा दिए हैं। न्यूजोम ने राष्ट्रपति ट्रंप पर दूसरे विश्व युद्ध के आखिर में बने गठबंधनों को खत्म करने का आरोप लगाया है। गवर्नर ने कहा कि अमेरिका ‘कुछ ही महीनों में पहचानने लायक नहीं रहा।’ न्यूजोम कई मौकों पर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना कर चुके हैं।
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजोम अमेरिका में विपक्ष के बड़े नेता हैं और 2028 में राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार माने जाते हैं। उन्होंने यूरोपीय नेताओं से हिम्मत दिखाने और ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की ट्रंप की कोशिश का बहुत सख्ती से विरोध करने का आग्रह किया था।
गैविन न्यूजोम ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भाषण दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा, “80 से ज्यादा सालों के गठबंधनों को तोड़ना एक अजीब बात है।” उन्होंने कहा, “भरोसा और संगठन बनाने में दशकों लग जाते हैं। इसे खत्म करने में हफ्ते, ट्वीट, घंटे, मिनट ही लगते हैं।” न्यूजोम ने कहा, “विनाश ताकत नहीं है। ट्रंप प्रशासन कमजोर है जो ताकत के रूप में छिपी हुई है।”
न्यूजोम ने ट्रंप प्रशासन पर अमेरिका में लोगों से आजादी छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों को देश से निकालने की कोशिशों का हवाला भी दिया। उन्होंने ट्रंप प्रशासन को तानाशाही प्रवृत्ति वाला बताया और कहा, “यहां कानून का राज नहीं है। यह डॉन का राज है।” न्यूजोम ने कहा, “हम अपने गणतंत्र को उस तरह से खो सकते हैं जैसा हम जानते हैं। हमारा देश कुछ ही महीनों में पहचानने लायक नहीं रहा।”
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजोम इस दौरान आशावादी भी दिखे। न्यूजोम ने कहा कि भविष्य का अमेरिकी प्रशासन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को सुधार सकता है। उन्होंने कहा, “हमेशा वापस जाने का रास्ता होता है। मुझे लगता है कि ये रिश्ते सुप्त अवस्था में हैं। वो मरे नहीं हैं।”
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की अपनी कोशिश से ट्रांसअटलांटिक NATO गठबंधन को हिला दिया है। ट्रंप ने विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। हालांकि, ट्रंप फिलहाल आर्कटिक द्वीप पर जबरदस्ती कब्जा करने की अपनी धमकी से पीछे हट गए हैं अब कहा कि वह विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply