CrimeIndia

कांग्रेस रैली के दौरान BJP नेता के बेटे ने लहराया अवैध हथियार, वीडियो वायरल होते ही FIR

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के बेलबाग थाना पुलिस ने क्षेत्र के BJP के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.भाजपा नेता के बेटे पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस की रैली के दौरान अपने घर की बालकनी से अवैध हथियार लहराया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.जहां शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भाजपा नेता के बेटे पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंगलवार को बेलबाग के ब्यौहारबाग क्षेत्र से कांग्रेस की रैली गुजर रही थी.इस दौरान राजा सोनकर अपने घर की बालकनी में रिवॉल्वर जैसा हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
ओमती सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया जांच में यह बात सामने आई कि राजा सोनकर के पास पिस्टल या रिवॉल्वर का कोई वैध लाइसेंस नहीं है.बिना लाइसेंस हथियार रखने और सार्वजनिक प्रदर्शन करने के कारण पुलिस ने उन पर कड़ी कार्रवाई की है.
बेलबाग थाना पुलिस ने राजा सोनकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत एफ आई आर दर्ज की है.फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply