मैहर : बदेरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज़ तीन दिन के भीतर नाबालिग को गुजरात के वडोदरा से सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को एक फरियादी ने बदेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल 7 महीने की बेटी अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गई है.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तकनीकी जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की की तलाश तेज कर दी.
वडोदरा में मिली लोकेशन, 28 नवंबर को बरामदगी
पुलिस की लगातार ट्रैकिंग के दौरान नाबालिग की लोकेशन गुजरात के वडोदरा में मिली.इसके बाद बदेरा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम गुजरात रवाना हुई और 28 नवंबर को नाबालिग को वडोदरा से बरामद कर लिया.
बरामदगी के बाद नाबालिग द्वारा दिए गए बयान में बताया गया कि आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ गलत कृत्य किया.बयान और सबूतों के आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में नए प्रावधान जोड़ते हुए धाराएं 64(2)(m), 96 बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5(L) और 6 भी शामिल कर ली हैं.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश वादी (उम्र 19 वर्ष), पिता रमन भाई वादी, निवासी ग्राम जूना केशराना मुवाडा, थाना डेशर, जिला वडोदरा (गुजरात) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मैहर लाया और न्यायालय में पेश किया.
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह, एएसपी डॉ. चंचल नागर और सीएसपी महेंद्र सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, गंगादीन वर्मा, रमेश प्रसाद ओझा, मनीष लारिया, आर. सुशील कुमार, गजराज सिंह, दिलीप ओझा, पूर्णिमा सिंह, संदीप सिंह परिहार और सुशील द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.पुलिस के अनुसार मामले में आगे की जांच जारी है.




