
Republic Day Salute : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है। कभी कोई मजेदार पल लोगों को हंसा देता है तो कभी किसी छोटी सी बात पर लंबी बहस शुरू हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाड़मेर की जिला अधिकारी टीना डाबी नजर आ रही हैं।
यह वीडियो गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद का बताया जा रहा है। टीना डाबी वही अधिकारी हैं जो यूपीएससी परीक्षा की टॉपर रह चुकी हैं और अपनी काबिलियत व काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार वह किसी प्रशासनिक फैसले की वजह से नहीं, बल्कि एक छोटे से पल को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं।
ये हैं बाड़मेर की जिला अधिकारी टीना डाबी, जो यूपीएससी की टॉपर रह चुकी हैं।
मैडम भूल गई कि झंडा फहराने के बाद किस दिशा में मुंह करके कि सैल्यूट करना है।
कुछ लोग कह रहे है कि मैडम को कैमरे की आदत हो गई है इसलिए वो जिधर कैमरा देखती है उधर घूम जाती है 🙂
— Aaruhi 🐱 (@CuteAaruhi4)
IAS टीना डाबी का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि झंडा फहराने के बाद जब सैल्यूट करने का समय आता है, तो टीना डाबी कुछ पलों के लिए असमंजस में नजर आती हैं। वह यह समझने की कोशिश करती दिखती हैं कि किस दिशा में खड़े होकर सैल्यूट करना है।
वीडियो में वह एक बार इधर और एक बार उधर मुड़ती हैं, जिसके बाद सैल्यूट करती हैं। यह पूरा दृश्य कुछ सेकेंड का ही है, लेकिन कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वीडियो को @CuteAaruhi4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद हजारों लोगों ने इसे देखा और इस पर प्रतिक्रिया दी।
लोगों ने इसे एक सामान्य मानवीय भूल बताया
वीडियो को लेकर पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया और कहा कि मैडम को कैमरे की इतनी आदत हो गई है कि जिधर कैमरा दिखता है, उधर ही मुड़ जाती हैं। वहीं कई लोगों ने इसे एक सामान्य मानवीय भूल बताया। उनका कहना है कि बड़े सरकारी कार्यक्रमों में दबाव और जल्दबाजी के कारण ऐसी छोटी गलतियां हो जाती हैं।
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि अधिकारियों को भी इंसान समझना चाहिए और हर छोटे पल को जरूरत से ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए। आज के दौर में कैमरे हर जगह मौजूद हैं और सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों की हर हरकत पर नजर रहती है। यही वजह है कि से जुड़ा यह छोटा सा वीडियो भी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।



