
व्लादिमीर पुतिन का नेटवर्थ कितना है?
Vladimir Putin Net Worth: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज यानी 4 दिसंबर को भारत की सरजमीं पर कदम रखने वाले हैं. दो दिनों की इस यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच व्यापार और कूटनीति के कई नए अध्याय लिखे जाने की उम्मीद है. लेकिन, कूटनीतिक समझौतों और बिजनेस डील्स की चकाचौंध से इतर, दुनिया भर की जुबान पर एक और सवाल तैर रहा है आखिर पुतिन के पास कितनी दौलत है? एक साधारण जीवन जीने का दावा करने वाले पुतिन की असल जिंदगी किसी रहस्यमयी तिलिस्म से कम नहीं है. दावा किया जाता है कि वे दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं और उनकी जीवनशैली ऐसी है, जो बड़े-बड़े राजा-महाराजाओं को भी मात दे दे.
200 अरब डॉलर के मालिक?
‘द वीक’ की रिपोर्ट के अनुसार, 73 वर्षीय की सालाना कमाई महज 1,40,000 डॉलर (करीब 1.26 करोड़ रुपये) है. अपनी संपत्ति के नाम पर वे केवल 800 वर्ग फुट के एक छोटे अपार्टमेंट, एक ट्रेलर और तीन कारों का जिक्र करते हैं. लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू बेहद चौंकाने वाला है. वित्त की दुनिया के दिग्गज और रूस में बड़े निवेशक रहे बिल ब्राउडर का दावा है कि पुतिन की असली नेटवर्थ 200 अरब डॉलर (करीब 18 हजार अरब रुपये) के आसपास हो सकती है. ब्राउडर के मुताबिक, पुतिन की यह अकूत संपत्ति तब बननी शुरू हुई जब 2003 में रूसी अरबपति मिखाइल खोडोरकोव्स्की को जेल भेजा गया. ब्राउडर का कहना है कि पुतिन ने अपनी दौलत को बेहद शातिर तरीके से छिपा रखा है.
टॉयलेट ब्रश की कीमत भी लाखों में है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास करीब 20 आलीशान घर हैं, जिनकी कुल कीमत 1.4 अरब डॉलर आंकी गई है. इनमें सबसे चर्चित है काला सागर के किनारे बना 1.90 लाख वर्ग फुट में फैला एक विशाल महल, जिसे व्यंग्य में ‘पुतिन का देहाती कॉटेज’ कहा जाता है. महल की छतों पर बेशकीमती पेंटिंग्स और दीवारों पर ग्रीक देवताओं की मूर्तियां हैं. हैरानी की बात यह है कि यहां के बाथरूम में इस्तेमाल होने वाला टॉयलेट ब्रश 850 डॉलर (करीब 76 हजार रुपये) का है और टॉयलेट पेपर होल्डर की कीमत 1.13 लाख रुपये बताई जाती है. इस महल की देखरेख के लिए दिन-रात 40 कर्मचारियों की फौज तैनात रहती है, जिस पर सालाना 20 लाख डॉलर खर्च होते हैं. हालांकि इन बातों का कोई ठोस सबूत नहीं है; ये सभी बातें केवल मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ही कही जाती हैं.
‘घोस्ट ट्रेन’ का रहस्य
पुतिन का शौक केवल महलों तक सीमित नहीं है. वे जमीन से लेकर आसमान तक लग्जरी का दूसरा नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुतिन के बेड़े में 58 हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इनमें ‘द फ्लाइंग क्रेमलिन’ नाम का 716 मिलियन डॉलर का एक विमान सबसे खास है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें सोने का टॉयलेट लगा है, जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये है.
इसके अलावा, पुतिन के पास 22 डिब्बों वाली एक अभेद्य ‘घोस्ट ट्रेन’ भी है, जो किसी चलते-फिरते किले जैसी है. यह ट्रेन पूरी तरह बख्तरबंद है और इसके दरवाजे-खिड़कियां बुलेटप्रूफ हैं. इसमें आलीशान बेडरूम और मूवी थिएटर के साथ-साथ जिम और एंटी-एजिंग मशीनों वाला मसाज पार्लर भी मौजूद है. जीवन रक्षक उपकरणों से लैस इस ट्रेन को बनाने में करीब 74 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं.




