IndiaUttar Pradesh

कैसे चलेगी कांग्रेस? राहुल गांधी से मिलने को 6 महीने की वेटिंग, बृजभूषण सिंह बोले-2029 में सबकुछ हो जाएगा साफ

कैसे चलेगी कांग्रेस? राहुल गांधी से मिलने को 6 महीने की वेटिंग, बृजभूषण सिंह बोले-2029 में सबकुछ हो जाएगा साफ

Brijbhushan Singh on Rahul Gandhi : पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बृजभूषण सिंह ने यूजीसी के नए नियमों को लेकर कहा कि यह समाज से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है। लोग भले विरोध कर रहे हों, लेकिन वे इस मुद्दे का पूरा अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि जब तक पूरी जानकारी नहीं होगी, तब तक वे कुछ नहीं बोलेंगे। वे इस मामले में बीच का रास्ता निकालने के पक्ष में दिखे।

राहुल गांधी के बारे में पूछने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल से मिलने के लिए आजकल छह महीने का समय चाहिए। उन्होंने तंज कसा कि जब पार्टी के अपने कार्यकर्ता 6-6 महीने नेता से नहीं मिल पाएंगे तो पार्टी भला कैसे चलेगी? उन्होंने यह भी कहा कि राहुल पर वे पहले बहुत कुछ बोल चुके हैं। अब और बोलना ठीक नहीं। पूर्व सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का विजन बहुत अच्छा है। जनता को यह विजन पूरी तरह 2029 में जाकर समझ आएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव से छह महीने पहले तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी।

बयान पर मांगी सफाई

बीते दिनों उन्होंने आसपास के सांसदों को छोटा कीड़ा कह दिया था, उस पर काफी विवाद हुआ। इस पर उन्होंने कहा कि वह उनकी जुबान फिसल गई थी। उनका मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। उन्होंने मजाकिया लहजे में स्पष्ट किया कि जैसे छोटा कीड़ा अचानक गायब हो जाता है, वैसे ही कुछ सांसद भी गायब रहते हैं।

शंकराचार्य विवाद पर बोलने वाला कौन होता हूं?

प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच हुए विवाद पर कहा कि यह संतों और उनकी परंपराओं का मामला है। परंपरा क्या है और उसका पालन हुआ या नहीं, यह संत बता सकते हैं। प्रशासन ने अपना काम किया है। इस पर उनकी निजी राय नहीं है।

सांसद का चुनाव लड़ने का कर चुके हैं ऐलान

ने बीते दिनों कहा था कि वह जीवन में एक बार और संसद का चुनाव लड़ेंगे। इस बार उन्हें साजिश के तहत चुनाव लड़ने से रोक दिया गया। मगर, एक बार चुनाव लड़ेंगे और वापस संसद में जाएंगे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply