
नई दिल्ली: मौजूदा समय में केएल राहुल भारत के लिए वनडे और टेस्ट में सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल एकदिवसीय फॉर्मेट में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं। हालांकि, राहुल टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन, अन्य दोनों फॉर्मेट में उनकी भूमिका काफी ज्यादा है। बता दें कि केएल राहुल 33 साल के हो गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंटरव्यू करते हुए अपने रिटायरमेंट की भी बात की।
केएल राहुल ने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा?
केएल राहुल ने केविन पीटरसन के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा है। मुझे नहीं लगता यह ज्यादा मुश्किल होगा। अगर आप अपने साथ ईमानदार हैं, तो जब समय हो गया तो हो गया। उसको खीचने का कोई मतलब नहीं है। जाहिर है, अभी रिटायरमेंट का वक्त थोड़ा दूर है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘बस क्विट कर दो। जो कुछ तुम्हारे पास है उसके मजे लो। तुम्हारे पास तुम्हारी फैमिली है। यही सबसे मुश्किल लड़ाई है। इसलिए मैं खुद को यही समझाने की कोशिश करता हूं कि मैं उतना महत्वपूर्ण नहीं हूं।’
केएल राहुल ने कहा, ‘यह मेंटल बैटल है जहां आपका माइंड गिव अप कर देता है। जब यह ज्यादा होता है तो आपका माइंड कहता है हो गया है। आप लकी हैं कि क्रिकेट ने आपको पर्याप्त पैसा दिया है। आप पता नहीं आगे कितने साल सर्वाइव कर सकते हैं।’
केएल राहुल का करियर
केएल राहुल ने भारत के लिए अब तक 67 टेस्ट, 94 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 11 शतक और 20 फिफ्टी के चलते 4053 रन हैं। वनडे में राहुल ने 8 सेंचुरी और 20 फिफ्टी के बूते 3360 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। केएल राहुल ने आईपीएल में अब तक 145 मुकाबले खेले हैं और 5 सेंचुरी और 40 अर्धशतक के चलते 5222 रन बनाए हैं।



