रीवा: जिले के सिरमौर तहसील अंतर्गत उमरी खाद वितरण केंद्र पर पिछले दो दिनों से जारी हंगामा और अव्यवस्था के बाद आखिरकार प्रशासन ने कमान संभाल ली है. बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खाद के लिए टोकन वितरित किए गए, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली.
ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व टोकन न मिलने और वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए आक्रोशित किसानों ने रीवा-सिरमौर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था. किसानों के भारी आक्रोश और सड़क पर उतरने की खबर मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के आला अधिकारी सक्रिय हुए. चक्काजाम हटाने के दौरान किए गए वादे के मुताबिक, आज प्रशासनिक टीम सुबह से ही वितरण केंद्र पर तैनात रही.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आज व्यवस्थित तरीके से लगभग 1500 किसानों को टोकन का वितरण किया गया है.
फिलहाल 6 फरवरी तक के टोकन जारी कर दिए गए हैं. तहसीलदार, एसडीओपी और स्थानीय पुलिस बल की देखरेख में लाइन लगवाकर टोकन बांटे गए ताकि दोबारा हंगामे की स्थिति न बने. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों को टोकन मिल चुके हैं, उन्हें प्राथमिकता पर खाद दी जाएगी। अगले चरण के टोकन वितरण की सूचना जल्द दी जाएगी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अपील की है कि किसान धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें. आज टोकन वितरण के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य रही और किसानों ने शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतजार किया.




