IndiaMadhya Pradesh

भोपाल AIIMS की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग करने वाला निकला नर्सिंग छात्र, लूटने की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

भोपाल AIIMS की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग करने वाला निकला नर्सिंग छात्र, लूटने की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

महिला की चैन छींन कर भागता आरोपी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स अस्पताल में कुछ दिन पहले लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी से मंगलसूत्र झपटने की घटना हुई थी. अब इस मामले में बागसेवनिया थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है.

यह वारदात उस समय हुई थी जब एम्स में कार्यरत महिला अटेंडेंट वर्षा सोनी लिफ्ट से ऊपर जा रही थीं. आरोपी युवक उनके साथ लिफ्ट में दाखिल हुआ और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला वह मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया था. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहा. पूरी वारदात लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

सीसीटीवी से हुई थी पहचान

घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी. एम्स परिसर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई. वायरल वीडियो और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे कटारा हिल्स के लहारपुर इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील मीणा (25) के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बारा जिले का रहने वाला है और भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था.

इसलिए घटना को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. ऑनलाइन लेन-देन में हुए नुकसान और दोस्तों से ली गई उधारी चुकाने के दबाव में उसने यह वारदात की थी. इसके साथ ही महंगी लाइफ स्टाइल और गर्लफ्रेंड का खर्च भी उसके लिए बड़ी वजह बनी. आरोपी ने चोरी किया गया मंगलसूत्र मंडीदीप के एक सुनार के पास रखा था. पुलिस ने मंगलसूत्र बरामद कर लिया है और सुनार को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

एसीपी गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी ने एम्स अस्पताल में पहले रेकी की फिर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन किया गया था. क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले गए. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply