
Image Source : REPORTER INPUT
झज्जर जिले के सूहरा गांव में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के महज चार दिन बाद ही दुल्हन ने ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और गहने व नकदी लेकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता के चलते दुल्हन को उसके मायके वालों के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुल्हन को गहने लेकर भागते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार सूहरा गांव निवासी हरकेश की शादी चार दिन पहले पंजाब की रहने वाली युवती से करवाई गई थी। इस शादी के लिए झज्जर की एक महिला बिचौलिए के माध्यम से करीब डेढ़ लाख रुपये का लेन-देन हुआ था।
दुल्हन और उसके मां-भाई पकड़े गए
आरोप है कि शादी के बाद दुल्हन ने पहले से बनाई गई योजना के तहत पति, सास और अन्य परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। परिजन जब अचेत अवस्था में पड़े थे, उसी दौरान दुल्हन गहने और नकदी समेटकर फरार होने लगी। इसी बीच पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुल्हन, उसकी मां और भाई को पकड़ लिया, जबकि दुल्हन का मामा मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की
बताया जा रहा है कि दुल्हन की फरारी के लिए पहले से एक इको गाड़ी की व्यवस्था की गई थी, जिसमें उसकी मां और भाई मौजूद थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि दुल्हन ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर शादी के नाम पर ठगी की पूरी योजना पहले से तैयार कर रखी थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दुल्हन व उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस आरोपियों को निशानदेही के लिए गांव भी लेकर पहुंची है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार किया है, हालांकि ऑफ द रिकॉर्ड पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
फरार मामा की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस अभी इस मामले का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने कही इससे पहले तो कही इस प्रकार की ठगी नहीं की है। पता यह भी चला है कि हरकेश के साथ पलविन्दर नामक जिस लड़की का ब्याह कराया गया था, वह पहले से ही शादीशुदा थी और अपने पति की मौत के बाद उसने यहां अपने परिजनों के साथ मिलकर ठगी के इस खेल की योजना बनाई थी। लेकिन योजना सिरे चढ़ पाती उससे पहले ही ठगी गिरोह के यह सदस्य पकड़े गए। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन,उसकी मां व उसका भाई दीपक है। बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली महिला अभी फरार बताई जाती है। इसके साथ ही दुल्हन का एक मामा मोहन सिंह मौके से भागने में फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
(झज्जर से सुनील कुमार की रिपोर्ट)




