BollywoodIndia

Drishyam 3: श्रिया सरन ने ‘दृश्यम 3’ की कहानी पर दिया बड़ा हिंट, मलयालम फिल्म से अलग होगा हिंदी वर्जन

Drishyam 3: श्रिया सरन ने ‘दृश्यम 3’ की कहानी पर दिया बड़ा हिंट, मलयालम फिल्म से अलग होगा हिंदी वर्जन

Shriya Saran On Drishyam 3 Twist: सस्पेंस और क्राइम-थ्रिलर के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अजय देवगन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ अपने तीसरे और अंतिम भाग के साथ पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। फिल्म में विजय सालगांवकर की पत्नी ‘नंदिनी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रिया सरन ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की है। उन्होंने न केवल फिल्म की पटकथा की तारीफ की, बल्कि यह भी संकेत दिया कि यह पार्ट पिछले दोनों भागों के मुकाबले कहीं अधिक रोमांचक और अलग होने वाला है।

श्रिया ने इस सफर को बेहद इमोशनल बताया, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के साथ उनका जुड़ाव एक दशक से भी पुराना है।

10 साल का सफर और कलाकारों का बदलाव

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में श्रिया सरन ने पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा, “मैं ‘’ को लेकर बेहद उत्साहित हूं। इस बार की कहानी असाधारण रूप से अच्छी तरह से लिखी गई है, जो बहुत कसी हुई और दिलचस्प है। जब मैंने हाल ही में फिल्म के पुराने फुटेज देखे, तो मुझे एहसास हुआ कि पहले भाग की शूटिंग दस साल पहले शुरू हुई थी। इन सालों में हम सब बहुत बदल गए हैं, और वह परिपक्वता फिल्म में भी नजर आएगी।” श्रिया के अनुसार, यह फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट होगा, जो इसे और भी खास बनाता है।

ये भी पढ़ें-

मलयालम से अलग होगा हिंदी वर्जन का ट्विस्ट

ने फिल्म की कहानी को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने बताया कि जहाँ अक्सर साउथ की फिल्मों का रीमेक हुबहू होता है, वहीं ‘दृश्यम’ के मामले में ऐसा नहीं है। श्रिया ने कहा, “हिंदी ‘दृश्यम 2’ मलयालम वर्जन से काफी अलग थी और यही बात ‘दृश्यम 3’ के लिए भी सच है। हिंदी वर्जन में कहानी और ट्विस्ट को भारतीय दर्शकों के हिसाब से अलग रंग दिया गया है।” उन्होंने फिल्म में एक बड़े ट्विस्ट की ओर इशारा करते हुए कहा कि दर्शकों ने जो कल्पना की है, फिल्म उससे कहीं आगे जाएगी।

मिस्ट्री फ्रेंचाइजी का अनोखा रिकॉर्ड

आमतौर पर ड्रामा या एक्शन फिल्मों के सीक्वल बनते हैं, लेकिन श्रिया का मानना है कि ‘दृश्यम’ भारत की पहली ऐसी मिस्ट्री फ्रेंचाइजी है जिसके तीन सफल पार्ट होंगे। 2015 में शुरू हुए इस सफर ने 2022 में ‘दृश्यम 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। अब चार साल के अंतराल के बाद, अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना के साथ विजय सालगांवकर की यह पहेली सुलझने की ओर बढ़ रही है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है और मेकर्स इसे भव्य स्तर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply