CrimeIndia

सुलतानपुर में गन्ना किसानों से खुलेआम लूट! MLA के छापे में कटौती का खेल बेनकाब

सुलतानपुर : सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर स्थित पारसपट्टी गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों से अतिरिक्त कटौती की शिकायतें मिल रही थीं.इन शिकायतों पर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने गुरुवार को केंद्र का औचक निरीक्षण किया और किसानों की समस्याएं सुनीं.यह क्रय केंद्र बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की मिझौड़ा स्थित अकबरपुर यूनिट से संबद्ध है.

किसानों द्वारा कई दिनों से प्रति ट्राली एक कुंतल अतिरिक्त कटौती की शिकायत की जा रही थी. विधायक राज प्रसाद उपाध्याय मोतिगरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर डींगुरपुर बनकेगाँव स्थित पारसपट्टी गन्ना क्रय केंद्र पहुंचे.उन्होंने उघड़पुर भटपुरा, उघड़पुर सकरवारी और मोतिगरपुर सहित दर्जनों किसानों से विस्तार से बात की. केंद्र पर मौजूद कांटा क्लर्क विनोद सिंह ने स्वयं विधायक और किसानों के सामने अतिरिक्त कटौती की बात स्वीकार की.

उन्होंने भविष्य में किसी प्रकार की कटौती न करने का आश्वासन दिया.इसके बाद विधायक ने डीएम कुमार हर्ष से फोन पर बात की और तय दर से अधिक की गई कटौती पर कठोर कार्रवाई करने तथा किसानों के आर्थिक नुकसान को तत्काल रोकने की मांग की.

विधायक ने डीएम सुल्तानपुर के माध्यम से अकबरपुर चीनी मिल के जीएम को पारसपट्टी सहित अन्य सभी क्रय केंद्रों पर अवैध कटौती तत्काल बंद कराने के निर्देश दिलवाए.उन्होंने स्पष्ट कहा कि “किसान की एक-एक पाई सुरक्षित रहे, अतिरिक्त कटौती किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

विधायक ने यह भी भरोसा दिलाया कि अब तक किसानों से जो भी अतिरिक्त कटौती की गई है, उसे उनके खातों में वापस जमा कराया जाएगा.इस मौके पर उघड़पुर भटपुरा निवासी रामबोध शर्मा, जय प्रकाश सिंह, रामचेत, उघड़पुर सकरवारी निवासी छोटे कुंवर सिंह, मोतिगरपुर निवासी राम शिरोमणि पाण्डेय व विक्रमाजीत पांडेय सहित दर्जनों किसानों उपस्थित रहे.

डीएम कुमार हर्ष ने इस मामले में पूरी जांच कराने और समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया. विधायक की इस सक्रियता से गन्ना किसानों में राहत और संतोष का भाव देखा गया.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply