
Humanity Viral Story : अक्सर जब हम सड़क किनारे बैठे गरीब बच्चों को देखते हैं, तो इंसानियत के नाते कुछ न कुछ खाने-पीने की चीज उन्हें दे देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने यह दिखा दिया कि इंसानियत सिर्फ देने में नहीं, बल्कि सोच में भी होती है।
X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रही एक पोस्ट में एक गरीब बच्चे का ऐसा भावुक कर देने वाला पल सामने आया है, जिसे देखकर लोगों का दिल पसीज गया। यह बच्चा अपने पिता के कबाड़ वाले ठेले पर बैठा था और उसके पास एक कुत्ता भी मौजूद था। पोस्ट शेयर करने वाले शख्स ने बच्चे को बिस्किट इस सोच के साथ दिया कि वह खुद खा लेगा।
Yesterday on the roadside, I saw this little boy sitting on his dad’s scrap rickshaw with his cute pet dog. I bought him a packet of biscuits.
He fed his dog first… and only then ate himself.
A small kid but taught me a big lesson in humanity ❤️
— FoMö 🇮🇳🚩 (@FoMo4NaMo)
छोटे बच्चे ने सिखाया इंसानियत का सबक
बच्चे ने बिस्किट खुद खाने से पहले पास बैठे कुत्ते को खिला दिया। ऐसा लगा जैसे उसे अपनी भूख से ज्यादा उस बेजुबान की भूख की चिंता थी। बच्चे ने बिना कुछ कहे यह समझ लिया कि कुत्ता भी उतना ही भूखा है, जितना वह खुद।
इस छोटे से पल में एक बड़ी सीख छिपी हुई थी- दया और करुणा उम्र, पैसे या हालात की मोहताज नहीं होती। यह दृश्य बताता है कि जिनके पास कम होता है, वही अक्सर दूसरों का दर्द ज्यादा गहराई से समझते हैं।
बच्चों में इंसानियत ज्यादा होती है
यह पोस्ट X पर FoMo नाम के हैंडल से शेयर की गई है और तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट पर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बच्चों में इंसानियत ज्यादा होती है, बड़ों में यह धीरे-धीरे खत्म हो रही है।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “इम्पैथी का मतलब है बिना कहे किसी का दर्द समझना, और यह बच्चों में सबसे ज्यादा होती है।”
कई लोगों ने इस बच्चे को सीख बताया और कहा कि किसी की मदद करने के लिए जेब का भरा होना जरूरी नहीं, बल्कि है। यह छोटी-सी घटना हमें याद दिलाती है कि है, बस उसे देखने की नजर चाहिए।



