IndiaPunjab

मोहाली मर्डर: SSP दफ्तर के पास हत्या पर भड़के राजा वड़िंग, बोले- ‘क्या पंजाब में अब कोई जगह सुरक्षित बची है?’

मोहाली मर्डर: SSP दफ्तर के पास हत्या पर भड़के राजा वड़िंग, बोले- ‘क्या पंजाब में अब कोई जगह सुरक्षित बची है?’

चंडीगढ़ : मोहाली में गोलियां मार कर हत्या किए गए गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गुरी के मामले में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब सरकार को घेरा है। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि यह सरकार के मिसमैनेजमेंट का एक और दिन है और पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

उन्होंने कहा कि मोहाली में एस.एस.पी. दफ्तर के बाहर दिनदहाड़े एक युवक की हत्या सरकार की नाकामी का साफ सबूत है। उन्होंने सवाल किया कि क्या पंजाब में कोई ऐसी जगह बची है जहां आम लोग सुरक्षित महसूस कर सकें? उन्होंने कहा कि ‘बदलाव’ के नारे के तहत पंजाब को असुरक्षित बना दिया गया है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply