IndiaTrending

सदन की कार्यवाही स्थगित, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट

सदन की कार्यवाही स्थगित, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट

बजट सेशन 2026 का आज (गुरुवार को) दूसरा दिन था। कार्यवाही को 1 फरवरी को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में आज इकोनॉमिक सर्वे टेबल हुआ, जिसमें सरकार के एक-एक पैसे का हिसाब है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों को सौगात मिल सकती है। ये जानना दिलचस्प होगा कि सरकार इस बार किस सेक्टर पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी। जान लें कि इकोनॉमिक सर्वे हर साल बजट के आने से एक दिन पहले पेश किया जाता था, लेकिन इस बार यह 3 दिन पहले लोकसभा में टेबल हुआ।
लोकसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित हो गई है। अब लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी, जो 2026 के लिए देश की दिशा तय करेगा।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply