
Karnataka Viral Video : इंटरनेट पर इन दिनों कर्नाटक से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा क्रिकेट मैच की इंग्लिश में कमेंट्री करता दिखाई दे रहा है। देखने में यह वीडियो बेहद साधारण है, लेकिन जैसे ही बच्चे की आवाज सुनाई देती है, लोग चौंक जाते हैं।
बच्चे का नाम जसवित कन्नड़क बताया जा रहा है। उसकी कमेंट्री सुनकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि वह अभी बच्चा है, क्योंकि उसके शब्द, आत्मविश्वास और बोलने का अंदाज पूरी तरह प्रोफेशनल लगता है।
View this post on Instagram
छोटे बच्चे की इंग्लिश कमेंट्री सुन लोग हुए हैरान
जसवित की कमेंट्री की सबसे खास बात उसका फ्लो और टाइमिंग है। वह मैच के हर पल को ध्यान से देखता है और उसी हिसाब से अपनी आवाज में बदलाव करता है।
जब कोई शानदार शॉट लगता है तो उसकी आवाज में जोश साफ महसूस होता है, वहीं जब खेल थोड़ा शांत होता है तो वह उसी तरह सधी हुई भाषा में बात करता है। वह सही जगह पर रुकता है, शॉट्स का सही डिस्क्रिप्शन देता है और फील्डिंग से लेकर रन लेने तक की हर छोटी-बड़ी बात को बड़े ही आसान शब्दों में समझाता है।
टैलेंट किसी उम्र का मोहताज नहीं होता
वीडियो में देखा जा सकता है कि जसवित ग्राउंड के किनारे बैठकर कर रहा है और आसपास मौजूद लोग भी उसकी तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस कर रहे हैं। कई यूजर्स उसकी तुलना रवि शास्त्री, हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गज कमेंट्रेटर्स से कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने तो मजाक में यह भी लिखा कि “स्टार स्पोर्ट्स वालों ने अब तक इसे कॉल कर लिया होगा।” कुल मिलाकर, यह वीडियो साबित करता है कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता और भारत में क्रिकेट का जुनून बच्चों में भी कितनी गहराई से बसा हुआ है।



