CrimeIndia

धोखा देकर बैंक एटीएम से रूपये निकालने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार , नकद और एटीएम जब्त 

औरंगाबाद: दाउदनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले अंतरजिला गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के उतरावन गांव निवासी 30 वर्षीय शनि कुमार एवं खिजरसराय थाना क्षेत्र के ही पादुम चक निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार साव के रूप में की गई है.

इनके पास से 86 एटीएम और नकद रूपये बरामद किया गया है. दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है जिनके खिलाफ अलग अलग जिलों के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है. अपने कार्यालय कक्ष में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को करीब 10 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भखरुआ मोड़ स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से कार्ड को बदलकर पैसा निकासी करने वाले दो संदिग्ध युवकों को कुछ लोगों के द्वारा पकड़कर रखा गया है.

सूचना के आलोक में उस जगह पहुंचा और बाइक सहित संदिग्ध दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. तत्पश्चात् तलाशी के दौरान पकड़े गए बदमाशों के बाइक की डिक्की से विभिन्न बैंकों के कुल 86 एटीएम कार्ड और 25500 रूपये नकद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है.

शनि कुमार के खिलाफ आरा जिले के नगर थाना में एक और दाउदनगर थाना में दो अपराधिक मामले दर्ज है. जबकि प्रमोद कुमार साव के खिलाफ गया जिले के विष्णु पद थाना में एक और दाउदनगर थाना में दो अपराधिक मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों का जेल भेज दिया गया.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply