IndiaTrending

ऋषिकेश में मिली नन्ही बच्ची, मुस्कान और मासूम बातों ने बना दी ‘लाइफटाइम मेमोरी’

ऋषिकेश में मिली नन्ही बच्ची, मुस्कान और मासूम बातों ने बना दी ‘लाइफटाइम मेमोरी’

Rishikesh Ghat Moment : ऋषिकेश को यूं ही अध्यात्म की नगरी और ऋषियों की भूमि नहीं कहा जाता। इसे ‘विश्व की योग राजधानी’ के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश एक पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां लोग सुकून, शांति और नई यादें तलाशने आते हैं।

हाल ही में ऋषिकेश घूमने गए दोस्तों के एक ग्रुप के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो उन्होंने कभी प्लान नहीं किया था, लेकिन वह पल उनकी यादों में हमेशा के लिए बस गया।

 

View this post on Instagram

 

मासूम मजाक का दिल छू लेने वाला वीडियो

घाट के पास बैठे इस ग्रुप की मुलाकात एक छोटी-सी बच्ची से होती है। उनके पास दीया था, जिसे जलाने के लिए बच्ची माचिस निकालती है। लेकिन उसके हाथ में मौजूद इकलौती तीली जल नहीं पाती।

इसके बाद वह अपने बैग में कुछ ढूंढने लगती है। इस दौरान ग्रुप के लोग मजाक में अंदाजा लगाने लगते हैं कि बैग से ‘लाइटर’ निकलेगा या ‘माचिस’। सब माचिस कहते हैं, जबकि दीया पकड़े शख्स लाइटर बोलता है। इस मासूम मजाक पर बच्ची मुस्कुरा देती है और पूरे माहौल में एक अलग ही खुशी घुल जाती है।

कुछ यादें बस यूं ही बन जाती हैं

आखिरकार बच्ची अपने बैग से माचिस निकालकर दीया जला देती है और करीब 44 सेकंड की यह छोटी-सी फुटेज यहीं खत्म हो जाती है। इस वीडियो को Instagram पर @justttt__jini नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है- “हर मेमोरी की पहले प्लानिंग नहीं होती, कुछ यादें बस यूं ही बन जाती हैं।”

वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज और 89 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग , उसकी मासूम आवाज और ‘समझ गए’ कहने के अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। याद दिलाता है कि कभी-कभी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल बिना किसी प्लान के खुद-ब-खुद बन जाते हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply