BollywoodIndia

Glory Series: ‘ग्लोरी’ के लिए बॉक्सर बने पुलकित सम्राट; बोले- “ग्रोथ के लिए सेफ जोन से बाहर निकलना जरूरी”

Glory Series: ‘ग्लोरी’ के लिए बॉक्सर बने पुलकित सम्राट; बोले- “ग्रोथ के लिए सेफ जोन से बाहर निकलना जरूरी”

Pulkit Samrat: अभिनेता पुलकित सम्राट अक्सर अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब वे अपने करियर का सबसे बड़ा जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं। पुलकित जल्द ही वेब सीरीज ‘ग्लोरी’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस सीरीज में वे एक मंझे हुए बॉक्सर के अवतार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपनी शारीरिक बनावट और मानसिक स्थिति पर महीनों काम किया है।

यह सीरीज न केवल बॉक्सिंग के रिंग के भीतर की लड़ाई है, बल्कि मानवीय भावनाओं और रिश्तों के बीच चल रहे द्वंद्व की भी कहानी है।

दो भाइयों की रंजिश और ओलंपिक का सपना

की कहानी बॉक्सिंग की प्रतिस्पर्धी और कठिन दुनिया के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह एक मशहूर कोच और उनके दो बेटों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका एकमात्र लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। हालांकि, सफलता की इस राह में उनके बीच की पुरानी रंजिश, अधूरी भावनाएं और बदले की आग बाधा बनती है। पुलकित सम्राट इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो एक ऐसे खिलाड़ी का किरदार है जिसे रिंग के अंदर मुक्कों से और रिंग के बाहर अपने अतीत से लड़ना है।

ये भी पढ़ें-

“अगर सेफ खेलेंगे तो ग्रोथ रुक जाएगी”

अपने इस इंटेंस किरदार के बारे में बात करते हुए ने बताया कि एक बॉक्सर की भूमिका निभाना उनके लिए अपने कम्फर्ट जोन को तोड़ने जैसा था। उन्होंने कहा, “यह प्रक्रिया बेहद कठिन रही है, लेकिन उतनी ही एडिक्टिव (लत लगने वाली) भी। अगर अभिनेता हमेशा सेफ खेलते रहें, तो उनकी ग्रोथ रुक जाती है और सब कुछ एक फॉर्मूला बन जाता है। हम इसके लिए अभिनेता नहीं बने हैं।” पुलकित का मानना है कि दर्शकों को कुछ नया देने के लिए जोखिम उठाना जरूरी है।

पुलकित के करियर का नया अध्याय

पुलकित ने पिछले कुछ वर्षों में ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों से कॉमेडी में अपनी धाक जमाई है, लेकिन ‘ग्लोरी’ उन्हें एक गंभीर और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड अभिनेता के रूप में स्थापित करेगी। इस सीरीज के लिए उन्होंने कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग ली है ताकि वे पर्दे पर एक वास्तविक एथलीट की तरह दिख सकें। ओटीटी पर उनका यह कदम उनकी रचनात्मक महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। फैंस भी पुलकित के इस ‘रफ एंड टफ’ लुक को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और इसे उनके करियर का टर्निंग पॉइंट मान रहे हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply