BusinessIndia

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, इन शेयरों में भयंकर बिकवाली!

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, इन शेयरों में भयंकर बिकवाली!

शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 30 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. कमजोर ग्लोबल संकेतों का सीधा असर आज दलाल स्ट्रीट पर देखने को मिला, जिससे निवेशकों के चेहरे मुरझा गए हैं. सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए और लाल निशान में कारोबार शुरू हुआ. शुरुआती झटकों ने यह साफ कर दिया कि आज का दिन ट्रेड्स के लिए काफी भारी रहने वाला है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने मेटल सेक्टर में पैसा लगाया था.

लाल निशान में बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी की खराब शुरुआत

बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि निफ्टी 25,300 के महत्वपूर्ण स्तर को भी नहीं बचा पाया. निफ्टी 167.25 अंक यानी 0.66 फीसदी टूटकर 25,251.65 के स्तर पर फिसल गया. वहीं, बीएसई सेंसेक्स में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 489.29 अंक यानी करीब 0.59 फीसदी नीचे गिरकर 82,077.08 पर कारोबार करता नजर आया.

बाजार की चाल यानी ‘मार्केट ब्रेड्थ’ की बात करें तो स्थिति चिंताजनक है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर जहां केवल 748 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1,610 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में रेंगते नजर आए. करीब 183 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. नेस्ले, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और सन फार्मा जैसे कुछ चुनिंदा शेयरों ने हरे निशान में रहकर बाजार को थोड़ा सहारा देने की कोशिश जरूर की, लेकिन बिकवाली का तूफान ज्यादा तेज था.

मेटल शेयरों में भारी बिकवाली, निवेशकों को लगा झटका

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तबाही मेटल सेक्टर में देखने को मिली है. मेटल शेयरों में भयंकर बिकवाली ने निवेशकों का मूड खराब कर दिया है. नेशनल एल्युमीनियम (NALCO) के शेयर 5.85% गिरकर 403.75 रुपये पर आ गए, जो कि एक बड़ी गिरावट है. इसके अलावा वेदांता लिमिटेड भी 5.25% टूटकर 726.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

गिरावट का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. हिंदुस्तान जिंक 5% से ज्यादा, हिंडाल्को 4.46% और एनएमडीसी (NMDC) 4% से ज्यादा नीचे लुढ़क गए हैं. टाटा स्टील और जिंदल स्टील जैसे दिग्गज शेयर भी 2 से 3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं. साफ है कि मेटल इंडेक्स आज बाजार का सबसे बड़ा ‘लूजर’ बनकर उभरा है. अपोलो पाइप्स और वेलस्पन कॉर्प में भी सुस्ती छाई रही, हालांकि इनकी गिरावट थोड़ी कम रही.

कौन से मेटल शेयर कितने गिरे

रुपये की चाल बदली

जहां शेयर बाजार में कोहराम मचा है, वहीं भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले हल्की मजबूती दिखाई है. शुक्रवार को रुपया 91.92 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 91.95 पर बंद हुआ था.

बाजार के इस मूड के पीछे विदेशी बाजारों के संकेत अहम हैं. गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में सुबह ही 156 अंकों की बड़ी गिरावट दिख रही थी, जिसने भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. जापान का निक्केई 179 अंक नीचे था और ताइवान के बाजार में भी 377 अंकों की भारी बिकवाली रही. हालांकि, हांगकांग के हैंग सेंग में मामूली बढ़त जरूर दिखी, लेकिन उसका असर भारतीय बाजार पर न के बराबर रहा.

बताते चलें कि गुरुवार को बाजार में जो थोड़ी बहुत रौनक लौटी थी और सेंसेक्स 221 अंक ऊपर बंद हुआ था, वह आज पूरी तरह गायब हो चुकी है. ऑटो और आईटी सेक्टर पर भी दबाव बना हुआ है, जिससे आम निवेशक फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply