IndiaUttar Pradesh

मिर्जापुर की लड़कियों का ब्रेनवॉश करता था इमरान, जिम में देता धर्मांतरण की ट्रेनिंग… 36 घंटे की पुलिस रिमांड

मिर्जापुर की लड़कियों का ब्रेनवॉश करता था इमरान, जिम में देता धर्मांतरण की ट्रेनिंग... 36 घंटे की पुलिस रिमांड

आरोपी इमरान को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में धर्मांतरण के आरोपी जिम संचालक इमारान खान को कोर्ट ने 36 घंटे को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस आरोपी इमरान से उसके नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और उसकी संपत्तियों को लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस के अनुसार दुबई और मलेशिया में भी संपत्ति होने की जानकारी मिली है. जिम संचालकर इमरान पर जिम आने वाली वाली लड़कियों के यौन उत्पीड़न और धर्मांतरण का आरोप है.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट ने पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. अब कोर्ट 36 घंटे की पुलिस रिमांड पर उसे भेजा है, जहां पुलिस उससे लड़कियों के यौन उत्पीड़न, धर्मांतरण, उसके नेटवर्क और संपत्ति को लेकर पूछताछ करेगी. एडिशनल एसपी ऑपरेशन मनीष मिश्रा के बताया कि अभी तक की जांच में आरोपी के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं.

दुबई भागने की फिराक में था आरोपी

आरोपी इमरान दुबई भागने की फिराक में था. 25 जनवरी को उसे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया था. उस पर मिर्जापुर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. पुलिस के अनुसार इमरान धर्मांतरण और ब्लैकमेल रैकेट का कथित मास्टरमाइंड है.

पूछताछ के लिए लाया गया मिर्जापुर

सूचना पर कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर पुलिस की एक टीम ने पहले आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए मिर्जापुर लाया गया. उसकी गिरफ्तारी से पहले इस मामले में 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

इनमें जीआरपी हेड कांस्टेबल इरशाद खान (40), मोहम्मद शेख अली आलम (31), फैजल खान (34), जहीर (32), शादाब (36) और फरीद अहमद (28) शामिल हैं. मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के अनुसार आरोपी इमरान खान पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड था और उसने एक ही ब्रांड के तहत कई जिम फ्रेंचाइजी शुरू की थीं. पूरे पूरे मामले की जांच कर रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply