CrimeIndia

यूपी में चोरी के शक में एक युवक को बांध कर गया पीटा,पुलिस ने बचाया

उत्तर प्रदेश :युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। भीड़ ने युवक के हाथ पीछे बांध दिए और उसके पास मौजूद कुछ पुराने कपड़ों में आग लगा दी. युवक चीखता रहा और रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी बात नहीं सुनी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग युवक के हाथ बांध रहे हैं, जबकि वह छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. इसी दौरान एक व्यक्ति ने भीड़ को समझाते हुए कहा कि कानून को अपने हाथ में लेना गलत है और दोषी होने पर युवक को पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए.

यह घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है. वीडियो अब सामने आने के बाद मामला चर्चा में आया है. वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों द्वारा इस तरह की अमानवीयता और हिंसा पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और उसे कोतवाली भिनगा ले गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक चोरी में संलिप्त था या उसे शक के आधार पर निशाना बनाया गया.

पुलिस वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान भी कर रही है. इस घटना ने कानून व्यवस्था और भीड़ द्वारा न्याय करने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का मानना है कि युवक चोर हो भी सकता है लेकिन उसके साथ इस तरह अमानवीय व्यवहार करना कहां तक सही है पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply