IndiaTechnology

Budget 2026 Speech Live Streaming: घर बैठे बजट का हर अपडेट पाने के लिए ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Budget 2026 Speech Live Streaming: घर बैठे बजट का हर अपडेट पाने के लिए ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Budget 2026 Live StreamingImage Credit source: चैटजीपीटी/फाइल फोटो

Nirmala Sitharaman Budget 2026 Speech Live Streaming: हर किसी की नजरें 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले Budget 2026 पर टिकी हैं कि इस बार महंगाई से राहत मिलेगी या फिर जेब पर बोझ बढ़ने वाला है? संसद में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman सुबह 11 बजे भाषण शुरू करेंगी, बजट आने वाले वित्त वर्ष की नीतियों की दिशा को तय करेगा और अलग-अलग सेक्टर्स को इस साल के बजट से काफी उम्मीदे हैं. इस बार निर्मला सीतारमण के पिटारे से लोगों को राहत देने वाली कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं, हर कोई यही जानने को लेकर उत्सुक है.

हर साल 1 फरवरी को पेश होता है लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होगा कि रविवार को बजट पेश किया जाएगा. अगर आपका बजट वाले दिन का कहीं बाहर जाने का प्लान है और आप टीवी पर बजट को लाइव नहीं देख पाएंगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपको बताएंगे कि बिना टीवी के भी कैसे आप अपने मोबाइल पर Budget Live Streaming को देख पाएंगे?

How to Watch Budget 2026 Live

Finance Minister Nirmala Sitharaman का बजट लाइव देखना और सुनना चाहते हैं तो आप भाषण को TV9 Bharatvarsh के ऑफिशियल Youtube चैनल पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा आप टीवी9 भारतवर्ष के के जरिए भी बजट को अपने मोबाइल से ही लाइव देख सकेंगे. इतना ही नहीं, आपको टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर भी बजट से जुड़ी तमाम जरूरी खबरों पर पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा. बजट भाषण करीब 60 से 90 मिनट तक चलने की उम्मीद है.

बजट से पहले आया Economic Survey

बजट से पहले, Economic Survey 202627 को 29 जनवरी को संसद में पेश किया गया है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के इकोनॉमिक डिवीजन द्वारा तैयार किया गया यह सर्वे 2025-26 में आर्थिक परफॉर्मेंस की समीक्षा करता है और अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए आउटलुक देता है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply