
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) खेला जा रहा है, भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में अब तक बिना कोई मैच हारे विश्व कप 2026 के सुपर 6 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. सुपर 6 में कुल 12 टीमों ने जगह बनाई थी, जिसमे से ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने अब सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं बाकि बचे 3 स्थान के लिए 5 टीमों के बीच जंग जारी है.
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के सुपर 6 के ग्रुप बी में भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं, इनमे से 2 टीमें ही क्वालीफाई करेंगी, जबकि 1 टीम का सफर खत्म होगा, इससे पहले इस ग्रुप से 3 टीमें बाहर हो चुकी हैं.
Team India को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान की टीम सिर्फ भारत (Team India) को हराकर ही सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. भारत को हराने के बाद भी पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जगह पक्की नही है, उसको इंग्लैंड के परिणामो पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में जगह बनाने का क्या समीकरण है.
न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. भारत (Team India) 3 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है. इंग्लैंड (+1.989) ने भी 3 मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भारत (+3.337) से पीछे हैं और दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान (+1.484) तीसरे नंबर पर है, जिसने 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 हारा है. इस ग्रुप के 3 मैच बचे हैं.
अगर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को हरा दे
अगर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को शिकस्त देने में सफल रही तो भारतीय टीम (Team India) बिना अपना मैच खेले ही क्वालीफाई कर लेगी. पाकिस्तान की टीम इसके बाद अगर भारत को शिकस्त देने में सफल रही तो उसकी भी जगह आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में पक्की हो जाएगी. वहीं इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी, पाकिस्तान के लिए यही सबसे बेहतर और आसान विकल्प है.
अगर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया
अब अगर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो उसकी जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी. हालांकि ऐसे में पाकिस्तान को पहले तो भारत को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को किसी चमत्कार की जरूरत होगी. इस समीकरण से भी हारने के बावजूद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है. वहीं पाकिस्तान की टीम जीतकर भी बाहर हो जाएगी.
अगर भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया तो
अब अगर भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी, तो सारा खेल बदल जाएगा. पाकिस्तान की टीम सीधे इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के परिणाम का इससे कोई लेना देना नही होगा. इस समीकरण से भारत (Team India) और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगी.




