CrimeIndia

रीवा में 13 दिन बाद नदी में मिली लापता युवती की लाश, पिता बोले– पुलिस ने समय रहते नहीं सुनी फरियाद

रीवा: 13 दिनों से लापता युवती का नदी में मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस का बयान आया सामने मनगवां पुलिस पर लापरवाही के आरोप; परिजनों ने कहा- शिकायत के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस

रीवा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जहाँ बीते 15 जनवरी से लापता 18 वर्षीय युवती की लाश बीते गुरुवार को गांव के पास ही नदी में तैरती मिली.
मृतिका की पहचान तिवनी चौथियान टोला निवासी प्रीति तिवारी के रूप में हुई है. शव मिलने के बाद से क्षेत्र में भारी तनाव और सनसनी का माहौल है.

मृतिका के पिता चंद्र प्रकाश तिवारी ने गांव के ही कुछ युवकों पर बेटी के अपहरण और हत्या का सीधा आरोप लगाया है.पिता का कहना है कि उनकी बेटी 15 जनवरी की शाम को घर के पास बगीचे में टहलने गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी.परिजनों ने गांव के ही अंशुल दुबे और उसके परिवार पर संदेह जताते हुए पुलिस को नामजद जानकारी दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

 

परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त किया है.पिता का आरोप है कि उन्होंने 16 जनवरी को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.वे लगातार 15 दिनों तक थाने और वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें टालती रही.पिता ने भावुक होते हुए कहा, “मैं एसपी से लेकर 181 हेल्पलाइन तक गुहार लगा चुका था, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो आज मेरी बेटी जिंदा होती.

घटना की सूचना पर पहुँची मनगवां थाना पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दिया जाएगा.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद से सर्चिंग की जा रही थी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी.रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की गिरफ्तारी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply