BusinessIndia

Budget 2026: बजट की कहानी बही-खाता से ब्लू शीट, ये मजेदार बातें शायद आप नहीं जानते होंगे

बजट भाषणों का भी अपना इतिहास है. सबसे लंबा बजट भाषण (समय के हिसाब से) निर्मला सीतारमण ने 2020 में दिया था, जो 2 घंटे 42 मिनट चला. थकान के कारण उन्हें भाषण बीच में रोकना पड़ा था. सबसे ज्यादा शब्दों वाला भाषण 1991 में मनमोहन सिंह ने दिया था, जिसमें करीब 18,650 शब्द थे.वहीं, सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में मोरारजी देसाई ने दिया था, जिसमें सिर्फ़ 800 शब्द थे.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply